पुणे: महाराष्ट्र के पुणे स्थित नेशनल केमिकल लेबोरेटरी में की रिसर्च स्कॉलर की हत्या के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर है. 27 फरवरी को स्कॉलर का शव मिला था. इसके बाद पुलिस को पता चला कि आरोपी ने भी आत्महत्या की कोशिश की थी. उसे पुलिस ने अस्पताल से गिरफ्तार किया है.


डीसीपी (जोन 4) पंकज देशमुख ने इस बारे में मीडिया को जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि कुछ ही समय पहले एक डेटिंग साइट के जरिए आरोपी और मृतिका की मुलाकात हुई थी. फिर यह जानकारी मिली कि वह शादी की तैयारी में है तो आरोपी ने स्कॉलर की हत्या कर दी. फिर फरार हो गया.


पुलिस को जब यह मालूम चला कि स्कॉलर से आरोपी फोन पर संपर्क में था और उसने सुसाइड की कोशिश की है तो पुलिस ने जांच की. बाद में खुलासा ही हो गया कि उसी ने स्कॉलर की हत्या की है. पुलिस ने उसे अस्पताल से ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है. पूरे घटनाक्रम की जानकारी निकाली जा रही है.


27 फरवरी को सुबह सैर करने गए लोगों ने शव की सूचना पुलिस को दी थी. उसका सिर बुरी तरह से कुचला हुआ था. बाद में उसकी पहचान भी हुई थी. पुलिस इसके बाद से ही मामले की जांच कर रही थी. फोन कॉल डीटेल इस मामले में काफी मददगार साबित हुई. हालांकि, इसके लिए भी पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. बहरहाल अधिकारियों ने दावा किया है कि उन्होंने मामला सुलझा लिया है.


पुलिस इस मामले में और भी साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है. इसके लिए फोरेंसिक की मदद भी ली जा रही है.


यह भी पढ़ें: 


स्पेशल डीजीपी पर शारीरिक उत्पीड़न का मामला दर्ज, महिला आईपीएस ने की थी शिकायत


दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री के पास से मिले कारतूस, एजेंसियों के होश उड़े