गर्लफ्रेंड को 'गुडबाय' कहने को तोड़ी एयरपोर्ट सुरक्षा, जाली टिकट पर पहुंचा टर्मिनल बिल्डिंग
पुणे : फिल्मों में अक्सर यह डॉयलाग अपने सुने होंगे कि 'मोहब्बत की कोई सीमा नहीं होती'. लोग, कई बार कानून की हद तक लांघ जाते हैं. पुणे एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने ऐसे ही एक प्रेमी को पकड़ा है. इसने कानून की धज्जियां उड़ाते हुए एयरपोर्ट सुरक्षा की आंखों में धूल झोंका है. वह जाली टिकट पर एयरपोर्ट की हाई सिक्योरिटी वाली टर्मिनल बिल्डिंग तक पहुंच गया.
इस खुलासे के बाद सिक्योरिटी एजेंसियों के हाथ-पांव फूल गए
इस खुलासे के बाद सिक्योरिटी एजेंसियों के हाथ-पांव फूल गए. उसके खिलाफ आनन-फानन में स्थानीय थानें में एफआईआर दर्ज करवाई गई. हालांकि, जो कारण निकल कर आया वह और भी चौंकाने वाला था. क्योंकि, युवक ने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड को गुडबाय कहने के लिए टर्मिनल बिल्डिंग तक आ गया था.
यह भी पढ़ें : खुद को पुलिसकर्मी बताकर MMS की दी धमकी, नाबालिग को बनाया हवस का शिकार
उस पर शक तब हुआ जब वह बिना यात्रा के लौटने लगा
दरअसल, सिआईएसएफ को उस पर शक तब हुआ जब वह बिना यात्रा के लौटने लगा. जब उसके टिकट की जांच हुई तो पता चला कि वह जाली है. असल में, 26 साल का मोहसिन बॉक्सवाला ने अपनी एक साल की पुरानी टिकट में हेरफेर किए थे और सुबह 11 बजे एयरपोर्ट में घुस गया था.
गर्लफ्रेंड की फ्लाइट चली गई तो उसने बाहर जाने का रुख किया
इसके बाद जब उसकी कथित गर्लफ्रेंड की फ्लाइट चली गई तो उसने बाहर जाने का रुख किया. उसकी हरकत पर सुरक्षाकर्मी को शक हुआ और फिर उसने टिकट की जांच एयरलाइंस के काउंटर पर जाकर की. उसकी टिकट जाली निकला. फिर उसके पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें : पहले चोर ने 'पहचान चुराई', अब चोरी में हर बार फंस जाता है ये 'बेगुनाह' जोड़ा
पुणे एयरपोर्ट देश के महत्वपूर्ण हवाईअड्डों में गिना जाता है
गौरतलब है कि पुणे एयरपोर्ट देश के महत्वपूर्ण हवाईअड्डों में गिना जाता है. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों का दावा है. लेकिन, युवक की इस हरकत ने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं. साथ ही सुरक्षा के तरीकों पर बड़ा सवाल उठा दिया है. आला अधिकारियों ने भी रिपोर्ट तलब की है.