चंडीगढ़ : पंजाब के जालंधर में एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में कांग्रेस नेता के बेटे को छिनताई के आरोप में पकड़ा गया है. उसे लोगों ने रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. गौरतलब है कि इस समय पंजाब में चुनावी माहौल पूरी तरह से गरम है और ऐसे में इस तरह की घटना राजनीतिक रूप भी ले सकती है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.


खुलासा ! कोचिंग टीचर का जासूसी कांड, पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देता था


लोगों ने बुधवार रात स्नेचिंग करते एक युवक को पकड़ा


गौरतलब है कि लोगों ने बुधवार रात स्नेचिंग करते एक युवक को पकड़ा. पुलिस ने आरोपी को थाने ले जाकर पूछताछ की तो वो वार्ड नंबर सात से कांग्रेसी पार्षद बाल किशन बाली का बेटा निकला. दो आरोपियों ने पठानकोट चौक पर बस का इंतजार कर रहे भाई-बहन का पर्स छीनने की कोशिश की.


CM केजरीवाल को ई-मेल के जरिए मिली जान से मारने की धमकी


अभय को लोगों ने पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया


बाइक स्लिप होने से पीछे बैठा आरोपी भाग गया जबकि बाइक चला रहे अभय को लोगों ने पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने दोनों पर केस दर्ज कर आरोपी के फरार साथी कुनाल की तलाश शुरू कर दी है. आरोपी अभय के पिता पार्षद बाल किशन बाली कांग्रेसी काउंसलर हैं. इस बार विधानसभा चुनाव लडऩे के लिए कांग्रेस से टिकट भी मांगा था.


दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले बढ़े हैं : हाईकोर्ट