Punjab Crime: मूसेवाला की हत्या का बदला लेने की थी तैयारी, पंजाबी सिंगर बब्बू मान और मनकीरत औलख की हत्या का था प्लान- चार गिरफ्तार
Chandigarh: प्रिंस ने गिरफ्तार आरोपियों में से एक को फोन किया और उसे एके -47 राइफल लेने के लिए कहा था, जिसे उसने मूसेवाला की हत्या का बदला लेने के लिए मनकीरत औलख और बब्बू मान को मारने के लिए कहा था.
![Punjab Crime: मूसेवाला की हत्या का बदला लेने की थी तैयारी, पंजाबी सिंगर बब्बू मान और मनकीरत औलख की हत्या का था प्लान- चार गिरफ्तार Punjab Four accused arrested for planning to kill Punjabi singers Babbu Maan and Mankirt Aulakh in Chandigarh revenge of Sidhu Moosewala Murder Punjab Crime: मूसेवाला की हत्या का बदला लेने की थी तैयारी, पंजाबी सिंगर बब्बू मान और मनकीरत औलख की हत्या का था प्लान- चार गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/16/e4d70dfa6a23b65cd9a5e6647e944dfd1678946368800356_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chandigarh: पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में पुलिस के ऑपरेशन सेल ने फेमस पंजाबी गायक बब्बू मान और मनकीरत औलख को जान से मारने की योजना बना रहे देविंदर बंबीहा गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी की पहचान बुड़ैल निवासी मन्नू बट्टा (29), पंचकूला के बरवाला निवासी अमन कुमार (29), मलोया के संजीव (23) और मलोया के कमलदीप (26) के रूप में की है. पुलिस ने उनके पास से चार पिस्तौल और 24 जिंदा कारतूस बरामद करने का दावा किया है. पुलिस ने कहा कि एक आरोपी को कनाडा के एक गिरोह के सदस्य ने दो गायकों को खत्म करने के लिए एके-47 राइफल इकट्ठा करने के लिए कहा था.
सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला
बंबीहा गिरोह को लकी पटियाल विदेश से चला रहा है. वह अपने साथी और सदस्यों के साथ व्हाट्सएप और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से संपर्क में रहता है, जबकि उन्हें व्यवसायियों, होटलों और नाइट क्लबों के मालिकों और गायकों से पैसे ऐंठने का निर्देश देता है. चारों आरोपी मुख्य रूप से लकी पटियाल के करीबी सहयोगी कनाडा के प्रिंस कुराली के संपर्क में थे. पुलिस ने कहा कि प्रिंस ने गिरफ्तार आरोपियों में से एक को फोन किया था और उसे एके -47 राइफल लेने के लिए कहा था, जिसे उसने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने के लिए जम्मू-कश्मीर से मनकीरत औलख और बब्बू मान को मारने के लिए कहा था.
पुलिस ने बरामद किया सामान
पुलिस ने कहा कि उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी कि गिरोह का सदस्य मुकुल राणा (जो मलोया का है और खरड़ में रहता था) और उसका दोस्त बट्टा स्थानीय व्यवसायियों को पैसे देने की धमकी दे रहे थे. पुलिस ने सेक्टर 49 थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच के दौरान, पुलिस ने बट्टा को गिरफ्तार किया और 12 मार्च को उसके पास से एक .32 बोर सोफिस्टिकेटेड पिस्तौल के साथ पांच जिंदा कारतूस और एक स्कोडा कार बरामद करने का दावा किया. इसके बाद पुलिस ने अन्य तीन आरोपियों अमन कुमार, कमलदीप और संजीव को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अमन कुमार के पास से एक .30 बोर की पिस्टल के साथ छह जिंदा कारतूस, कमलदीप के पास से एक .32 बोर की रिवॉल्वर और छह जिंदा कारतूस और संजीव के पास से एक .32 बोर की पिस्टल और छह जिंदा कारतूस बरामद करने का दावा किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)