पत्नी ने सिर में मारी गोली, सूटकेस से रिसते खून ने खोला खौफनाक हत्याकांड
चंडीगढ़ : पंजाब से सटे मोहाली में मर्डर का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पति की हत्या कर उसकी लाश को सूटकेस में डालकर पत्नी ठिकाने लगाने जा रही थी, अपनी बीएमडब्लू कार की डिक्की में लाश वाला सूटकेस रखने ही वाली थी कि तभी उसके जुर्म का राज खुल गया.
हत्या का आरोप उसकी पत्नी सीरत कौर पर लगा है
जांच में पता चला कि लाश 35 साल के एकम सिंह की थी. हत्या का आरोप उसकी पत्नी सीरत कौर पर लगा है. खबरों के मुताबिक सीरत कौर ने अपने पति एकम सिंह की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. फिर अपना गुनाह छुपाने के लिए उसकी लाश को सूटकेस में डालकर ठिकाने लगाने का प्लान बनाया.
सूटकेस से रिसते खून ने उसके जुर्म की पोल खोल दी
पति की लाश वाला सूटकेस भारी था, इसलिए उसने एक ऑटोवाले से मदद मांगी. योजना थी अपनी इसी बीएमडब्लू गाड़ी की डिक्की में रखने की, लेकिन ऑटोवाले से मदद मांगनी उसकी बड़ी भूल साबित हुई. सूटकेस से रिसते खून ने उसके जुर्म की पोल खोल दी.
देखें वीडियो :
ऑटोवाले ने फौरन पुलिस को खबर दी लेकिन तब तक...
ऑटोवाले ने फौरन पुलिस को खबर दी लेकिन तब तक सीरत कौर फरार हो चुकी थी. एकम और सीरत के दो बच्चे भी हैं. मोहाली पुलिस ने सीरत उसकी मां जसविंदर कौर और भाई विजय प्रताप सिंह बराड़ के खिलाफ हत्या और हत्या की साजिश का केस दर्ज किया है. फिलहाल तीनों पकड़ से बाहर हैं.
पुलिस को घर से रिवाल्वर भी बरामद हुआ है
इस बीच पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और गाड़ी भी पुलिस स्टेशन भेज दी गई है. पुलिस को घर से रिवाल्वर भी बरामद हुआ है. मौके पर मौजूद डीएसपी विजय आलम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली के BMW गाड़ी से खून के कतरे बह रहे हैं.