दार्जलिंग : गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) प्रमुख बिमल गुरंग के आवास पर छापेमारी हुई है. इस दौरान मौके से हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है. जीजेएम ने उत्तरी-पश्चिम बंगाल की पहाड़ियों में अनिश्चितकालीन बंद बुलाया है. इस बंद के दौरान ही पुलिस ने गुरुवार को ये कार्रवाई की है.
हथियारों का बड़ा जखीरा और साथ ही तीर कमान, चाकू, कुल्हाड़ियां बरामद
दार्जलिंग जिले के पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चतुर्वेदी ने बताया, "सुबह से बिमल गुरंग के घर में छापेमारी चल रही है. कई हथियार बरामद किए जा चुके हैं." पुलिस सूत्रों के अनुसार बिमल के घर से हथियारों का बड़ा जखीरा और साथ ही तीर कमान, चाकू, कुल्हाड़ियां और कारतूस बरामद किए गए हैं.
यह भी पढ़ें : सांप ने डसा तो पति ने पत्नी की कलाई में गड़ा दिए दांत, साथ मरने की थी इच्छा
राहुल सिन्हा ने कहा कि ऐसे कदमों से पहाड़ियों में स्थिति और बिगड़ सकती है
अचानक की गई इस छापेमारी पर बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि ऐसे कदमों से पहाड़ियों में स्थिति और बिगड़ सकती है. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बंगाल की पहाड़ियों की स्थिति सुधारने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने का आग्रह किया.
अशांति को हवा दी है और अब वह ऐसे कदमों से स्थिति को और बिगाड़ रही है
सिन्हा ने दावा किया, "ममता बनर्जी ने पहाड़ियों में अशांति को हवा दी है और अब वह ऐसे कदमों से स्थिति को और बिगाड़ रही है. उनकी मांगें सुनने और स्थिति सुधारने के लिए उन्हें दार्जलिंग में तत्काल एक सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए."
यह भी पढ़ें : झूठी शान की खातिर कर दिया बहन का ही कत्ल, 'गुमनाम' खत ने खोला हत्या का राज
बीजेपी, जीजेएम की अलग गोरखालैंड राज्य की मांगों का समर्थन नहीं करेगी
हालांकि उन्होंने साथ ही स्पष्ट किया कि बीजेपी, जीजेएम की अलग गोरखालैंड राज्य की मांगों का समर्थन नहीं करेगी. उन्होंने कहा, "हमने गोरखालैंड की मांग का कभी समर्थन नहीं किया और न ही अब कर रहे हैं." गौरतलब है कि दार्जलिंग में पिछले कई दिनों से अशांति का माहौल है.