नई दिल्ली : कालेधन के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. इसी क्रम में दिल्ली में निजी लॉकर सुविधा प्रदान कराने वाली फर्म अलकनंदा लॉकर्स पर इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है. पिछले दिनों एक ज्वैलर्स पर छापे के दौरान उसके यहां से अलकनंदा लॉकर्स के बारे में जानकारी मिली थी.
Pics : नोटबंदी के बाद तंत्र-मंत्र का नया टोटका, कालेधन का 'कालसर्प' योग !
नोटबंदी के दौरान एक ज्वैलर ने छह सौ करोड़ का सोना बेचा था
पिछले दिनों ये खुलासा हुआ था कि नोटबंदी के दौरान एक ज्वैलर ने छह सौ करोड़ का सोना बेचा था. ज्वैलर के यहां छापेमारी में ही अलकनंदा लॉकर्स का नाम सामने आया था. बताया जा रहा है कि बेनामी लॉकर के शक में छापा मारा गया था. क्योंकि, जिस आदमी के नाम पर यह खोला गया था उसे इसकी कोई जानकारी नहीं.
साढ़े तीन हज़ार करोड़ की अघोषित संपत्ति की जानकारी : इनकम टैक्स विभाग
उसके पास तो खाने का पैसा नहीं है, वह लॉकर कैसे खोलेगा
इसके साथ ही उसने यह भी दावा किया था कि उसके पास तो खाने का पैसा नहीं है, वह लॉकर कैसे खोलेगा. विभाग के सूत्रों का कहना है कि लॉकर में कालाधन हो सकता है. यह लॉकर फर्म साकेत मॉल के माइनस-2 यानि बेसमेंट में दो मंजिल नीचे स्थित है. पुलिस की भी इस पूरी गतिविध पर नजर है.
Pics : नजफगढ़ हत्याकांड : लड़की का फरार चल रहा दोस्त गिरफ्तार, चौंकाने वाला खुलासा