लखनऊ: यूपी के झांसी में रेलवे कर्मचारी गुस्से में हैं. कर्मचारियों का आरोप है कि एक बड़े अधिकारी की डांट की वजह से एक कर्मचारी की मौत हो गई है. बौखलाए कर्मचारियों ने रेलवे झांसी मंडल का कंट्रोल रूम जाम कर दिया. जिसके कारण रेलवे का संचालन बंद हो गया.


यह भी पढ़ें: यूपी : पैर छू कर सरेआम छात्र नेता को मारी ताबड़तोड़ गोलियां, CCTV में कैद हुई वारदात


मामला यह है कि झांसी के कंट्रोल रूम में एक कर्मचारी अपनी ड्यूटी कर रहा था. तभी वहां चीफ कंट्रोलर आरएन शुक्ला ने उसके साथ बहुत डांट-डपट की. जिसके बाद लोगों का आरोप है कि घर लौटने के दौरान उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई.


यह भी पढ़ें:महिला IAS के सामने बंदूक तानकर ट्रैक्टर छुड़ा ले गया खनन मफिया, सुरक्षा पर सवाल


इतना ही नहीं घटना स्थल पर इस खबर को कवर करने गए पत्रकारों के साथ भी बदसलूकी का मामला सामने आया है. जिसमें एक पत्रकार से कथित तौर पर उसका कैमरा छीन लिया गया. पत्रकार ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कर दी है.