नई दिल्ली : ‘सफेद धन’ में रिश्वत ! रेलवे के दो अधिकारियों ने चेक से रिश्वत मांगकर अपनी किस्मत आजमाने का प्रयास किया. लेकिन, वे सीबीआई के जाल में फंस गये. अधिकारियों ने कहा कि मुंबई की ईएमयू कार्यशाला में वरिष्ठ खंड अभियंता दिलीप टी खरे और शाकिन्द्र एस लोखांडे को गिरफ्तार किया गया है.


यह भी पढ़ें : हरियाणा : हमले के बाद मिर्चपुर से दलितों का पलायन, जता रहे हैं जान का खतरा


चेक से पांच लाख रूपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार


सीबीआई ने चेक से पांच लाख रूपये की रिश्वत लेने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया है. सीबीआई प्रवक्ता आर के गौर ने आज यहां एक बयान में कहा कि विभागीय परीक्षा में शिकायतकर्ता को अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए रिश्वत मांगने के आरोपों पर एक मामला दर्ज हुआ.


यह भी पढ़ें : डबल मर्डर के पीछे अवैध संबंध, 'ब्लैकमेलिंग' से तंग आकर प्रेमी ने मां-बेटी को मारा


दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया


सीबीआई ने जाल बिछाकर आरोपियों को शिकायतकर्ता से चेक के जरिये कथित रूप से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा. उन्होंने कहा कि आरोपियों के परिसरों पर छापेमारी की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया. उन्हें मुंबई के विशेष न्यायाधीश के सामने पेश किया गया और दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया.


यह भी पढ़ें : झारखंड : सीआरपीएफ जवान ने की मंदिर की परिक्रमा, कटरा से दे दी अपनी ही 'बली'