नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद नोटों को लेकर कई तरह के धंधे शुरू हो गए हैं. कभी नोट बदलने में कोई बैंक अधिकारी गिरफ्तार हो रहा है तो कभी कमीशन पर नोट बदलने वाले बड़े-बड़े कारोबारी. इन सब के बीच खुद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के तीन-तीन अधिकारी गिरफ्तार हो चुके हैं. लेकिन, अब इस कालाबाजारी में रेलवे का नाम भी समाने आ गया है.


चेन्नई : 106 करोड़ नकद रखने वाला शेखर रेड्डी गिरफ्तार, मुख्यसचिव के यहां छापा


कालाधन मामले में रेलवे के एक अधिकारी का नाम सामने आया


पद का दुरुपयोग करते हुए कालाधन, सफेद करने के मामले में रेलवे के एक अधिकारी का नाम सामने आया है. जो, शिकायत के अनुसार टिकट के पैसे की हेराफेरी कर रहा था. मध्य रेलवे में यह मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी अधिकारी का नाम के एल भोयर है.


गुजरात : 80 हजार में बेचा 13 साल की बच्ची को, पांच माह तक होता रहा दुष्कर्म


टिकट काउंटर से 8 लाख 22 हजार रुपये के पुराने नोट बदलने का आरोप


इनपर आरोप है कि इन्होंने मध्य रेलवे के टिकट काउंटर से 8 लाख 22 हजार रुपये के पुराने नोट बदल कर लिए थे. उनकी शिकायत करने वाली एक महिला कैशियर थी. हालांकि सुरक्षा के कारण उस महिला कैशियर का नाम गुप्त रखा है. इस महिला कैशियर ने भोयर के सभी व्यवहार का पूरा हिसाब लिख कर मध्य रेलवे मुख्यालय को भेजा था.


अकेले ही लुटेरों को भगा लंदन में 'नायक' बना भारतीय, पर पत्नी हो गई 'नाराज'


सीबीआई के सूत्रों का कहना है के इनमें और कुछ अधिकारी भी शामिल हैं


इसके बाद सीबीआई ने भोयर पर केस दर्ज किया है. सीबीआई के सूत्रों का कहना है के इनमें और कुछ अधिकारी भी शामिल हैं, जिनकी वो तलाश कर रहे है. यदि इस मामले में और गिरफ्तारियां होती हैं तो रेलवे के लिए यह शर्मनाक होगा. फिलहाल कई लोगों से पूछताछ की जा रही है.


JNU में सर्च ऑपरेशन खत्म, अब नजीब के रूममेट का होगा लाई डिटेक्टर टेस्ट