Bhiwani Killings: जुनैद और नासिर के ही थे कार में जले हुए शव, परिवार से मैच हुए दोनों के DNA सैंपल
Nasir-Junaid Case: पुलिस ने कहा कि डीएनए रिपोर्ट को नासिर और जुनैद के परिवार के सदस्यों से मिलान किया गया है. नासिर, जुनैद को अगवा किया गया, जिसके बाद हत्या कर सबूत मिटाने के लिए जला दिया गया था.
Nasir Junaid Murder Case: राजस्थान पुलिस ने भिवानी हत्याकांड में रविवार को एक बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा कि दो जले हुए मानव कंकाल जो एक गाड़ी में पाया गये थे, उसका डीएनए सैंपल जुनैद और नासिर के परिवार वालों से मैच कर लिया गया है. बता दें कि राजस्थान के भरतपुर जिले के लोहारू गांव में 16 फरवरी को एक बोलेरो में जावेद और नासिर के जले हुए अवशेष मिले थे. जिसके बाद उनके परिवार वालों ने इसका आरोप कथित तौर पर बजरंग दल के कुछ सदस्यों और 'गौ रक्षक' मोनू मानेसर पर लगया था. जिसके बाद वीएचपी सहित हिंदू संगठनों ने इसका कड़ा विरोध किया था.
डीएनए टेस्ट के रिजल्ट से हुई पुष्टि
भरतपुर के आईजी गौरव श्रीवास्तव ने मीडया को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि डीएनए टेस्ट के रिजल्ट आ गए है. जिसमें ये पुष्टि हुई है कि रक्त हड्डियों के नमूने जो लोहारू गांव में बोलेरो से बरामद हुई थी, वे जुनैद, नासिर के परिवार के सदस्यों के डीएनए से मेल खाते है. आईजी ने आगे बताया कि जो खुन के सैंपल्स हरियाणा के जिंद जिले से मिले एक स्कॉर्पियो गाड़ी से बरामद किए थे, वो भी मृतक व्यक्ति से मेल खाते है. इससे यह पुष्टि होता है कि नासिर और जुनैद को उस वाहन में पीटा गया था और उनका अपहरण कर लिया गया था.
लगभग एक दर्जन लोगों से पूछताछ कर रही पुलिस
इस हत्याकांड में पुलिस ने अबतक रिंकू सैनी समेत कुल 8 व्यक्तियों के नाम दर्ज किए हैं. इन सभी आठ लोगों का इस घटनाक्रम में शामिल होना का दावा हुआ है. आरोपितों के नाम अनिल निवासी मूलथान नूंह, श्रीकांत निवासी मरोड़ा नूंह, कालू निवासी कैथल, किशोर निवासी घरौंदा करनाल, मोनू राणा निवासी पालुवास भिवानी, विकास निवासी जींद, शशिकांत निवासी मुनक करनाल, गोगी निवासी भिवानी हैं. आईजी गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि मोनू मानेसर और लोकेश सिंगला सहित लगभग एक दर्जन अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस की जांच जारी है. उनके बारे में सबूत जुटाए जा रहे हैं. उनके नामों को उसी समय उजागर किया जाएगा, ज़ब पुख्ता सबूत मिल जाएंगे.
हत्या कर सबूत मिटाने के इरादे से जलाए शव
आईजी ने कहा कि गिरफ्तार रिंकू सैनी से पूछताछ की गई है. जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जींद से हरियाणा की नंबर प्लेट वाली स्कॉर्पियो गाड़ी का पता लगाया था. जिसके बाद फॉरेंसिक टीम ने वहां से खून के नमूने बरामद किए थे, जिसके डीएनए रिपोर्ट आए हैं और उनका भी नासिर और जुनैद के परिवार के सदस्यों से मिलान किया गया है. पुलिस ने आगे बताया कि इससे यह यह स्थापित होता है कि नासिर, जुनैद को न केवल अगवा किया गया था, बल्कि उनकी हत्या कर सबूत मिटाने के इरादे से जला दिया गया था.
राजस्थान पुलिस ने मृतक के परिवार वालों के शिकायत पर बजरंग दल के सदस्यों और गौ रक्षक के खिलाफ मामले दर्ज किये हैं. जिसके बाद से ही वीएचपी सहित हिंदू संगठन इसका विरोध कर जगह-जगह पर प्रदर्शन कर रहे है. इस हत्याकांड में दर्ज प्राथमिकी में गौ तस्करी के संदेह में नासिर और जुनैद को अगवा करने और पिटाई करने के लिए कुछ अन्य नेताओं का भी नामजद किया गया है.
ये भी पढ़े- Umesh Pal Murder Case: बाहुबली अतीक अहमद से लेकर उसकी पत्नी और बेटों समेत इन 17 लोगों के नाम FIR में शामिल