यह भी पढ़ें : अवैध संबंध के शक में पत्नी की कर दी हत्या, 'कुत्तों' ने पकड़वा दिया कातिल
रतनलाल मीणा हॉस्पिटल में मेडिकल करवाने से मना करता रहा
एएसआई रतनलाल मीणा हॉस्पिटल में मेडिकल करवाने से मना करता रहा. वह कहता रहा कि होली के मौके पर कई पुलिसकर्मियों ने शराब का सेवन किया तो सिर्फ उसी का मेडिकल क्यों करवाया जा रहा है. वो ये भी कहता रहा कि वो मेडिकल करवाने को स्वयं तैयार है तो फिर उसके साथ जबरदस्ती क्यों की जा रही है.
खुद सिरोही डीएसपी भवानी सिंह को हॉस्पिटल आना पड़ा
हंगामा इतना हुआ कि खुद सिरोही डीएसपी भवानी सिंह को हॉस्पिटल आना पड़ा. इस पर भी उसका का हंगामा जारी रहा. जैसे तैसे मेडिकल हुआ तो उसे पुलिस जीप में जबरन ठूंसा गया. इसके कुछ देर बाद एएसआई सिरोही कलेक्टर के समक्ष पेश हुआ. वहां उसने जिला कलेक्टर के सामने अपने साथियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दे दी.
देखें वीडियो :
मामले को देखने के लिए लोगों की भी काफी भीड़ उमड़ पड़ी थी
शिकायत के बाद वह वहीं धरने पर बैठ गया. मामला तूल पकड़ने लगा तो डीएसपी और सिरोही एसडीएम महेंद्र प्रताप उसे समझाने आये. काफी मान-मनौवल के बाद एएसआई को उसके घर रवाना किया गया. इस मामले को देखने के लिए लोगों की भी काफी भीड़ उमड़ पड़ी थी.