जयपुर : राजस्थान के बंसवारा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक जोड़े को नग्न कर पूरे गांव में घुमाया गया. गांव वालों ने किशोर पर यह आरोप लगाया कि वह अपनी चचेरी बहन के साथ गुजरात भाग गया था. नाबालिग चचेरी बहन को भी कपड़े उतरवा के घुमाया गया था. कुछ गांव वालों ने इसका वीडियो बना लिया और अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
यह भी पढ़ें : लाल बत्ती : राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री कोई अपवाद नहीं, एंबुलेंसों और दमकलों को नीली बत्ती
यहां तक कि किशोर के साथ मारपीट की गई और उसे प्रताड़ित किया गया
यहां तक कि किशोर के साथ मारपीट की गई और उसे प्रताड़ित किया गया. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि, लड़की की हालत बेहतर है और उसे पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई है. इस बीच मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई है और चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें : लालबत्ती हटाने पर CM योगी हैं 'गदगद', ट्वीट कर हर भारतीय को बताया 'वीआईपी'
परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी और खुद ही गांव ले आकर सजा दी
गिरफ्तार लोगों में लड़के और लड़की के पिता हैं, साथ ही गांव के दो अन्य लोग भी शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. पुलिस के अनुसार घटना के 25 दिन पहले दोनों गायब हो गए थे. लेकिन, परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी और खुद ही गुजरात में उन्हें खोज निकाला और गांव ले आकर सजा दी.