जोधपुर : पेड़ काटने का विरोध कर रही युवती को दरिंदों ने जिंदा जलाया, इलाके में खौफ
जयपुर : राजस्थान के जोधपुर में एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मासूम लड़की की जिंदा जला कर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि इलाके के दबंगों ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है. मामला जोधपुर के हरियढाणा का है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में खौफ का आलम है.
हरियढाणा गांव में सड़क को चौड़ा करने का काम चल रहा था
दरअसल, हरियढाणा गांव में सड़क को चौड़ा करने का काम चल रहा था. इसी दौरान खेत माठ के पास लगे पेड़ भी हटाये जाने लगे. इसे लेकर झगड़ा शुरू हो गया. लड़की का कसूर सिर्फ यह था कि उसने अपने खेत में लगे पेड़ों को काटने का विरोध किया था.
युवती का शव जोधपुर के एमजीएच अस्पताल में रखवाया गया है
युवती के भाई का आरोप है कि पटवारी ओमप्रकाश, सरपंच रणवीरसिंह, श्रवणसिंह, हिम्मतसिंह, मदनसिंह, सुरेश, बाबू, और भैरूबख्श ने इसकी बहन ललिता पर पेट्रोल या कुछ अन्य ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दिया. युवती का शव जोधपुर के एमजीएच अस्पताल में रखवाया गया है.
इस घटना को लेकर एक खास समाज के लोगों में भारी आक्रोश
पुलिस ने मामला दर्ज कर मामल की जांच शुरू कर दी है. इस घटना को लेकर एक खास समाज के लोगों में भारी आक्रोश है. पुलिस का कहना है कि जो भी कानून के तहत होगा वह किया जाएगा. कुछ लोगों से इस मामले में पूछताछ की जा रही है.