जयपुर: राजस्थान के झुंझुनूं जिले के बुहाना थाना क्षेत्र में दो अज्ञात नकाबपोश लुटरे गैस कटर से एटीएम को काटकर 16 लाख 20 हजार 300 रूपये लेकर फरार हो गये. सहायक पुलिस निरीक्षक मोतीलाल ने बताया कि दो नकाब पोश लुटेरों ने बुहाना-सतनाली मार्ग पर कुहाडवास गांव में एसबीआई के एटीएम को गैस कटर से काट डाला और एटीएम की पांच दराजों को उठाकर कर ले गये. पांचों दराजों में 16 लाख 20 हजार और 300 रूपये रखे हुए थे. दोनों लुटेरे कार से आए थे.

पुलिस निरीक्षक ने बताया कि लुटरों ने तड़के सवा तीन बजे इस वारदात को अंजाम दिया. लुटेरे एटीएम मशीन के बाहर लगे शटर के तालों को गैस कटर से काट कर अंदर घुसे और फिर एटीएम मशीन को काट कर पांच दराजों को निकाल फरार हो गये.

राजनाथ घोषणापत्र कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए तो जेटली प्रचार-प्रसार समिति के इंचार्ज

मोतीलाल ने बताया कि बैंक प्रशासन की ओर से की गयी शिकायत के आधार पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 457, 380 के तहत मामले दर्ज किये गए हैं. एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है.

यह भी देखें: