(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राजस्थान: शख्स ने क्लिक की मां की नग्न तस्वीरें, प्रॉपर्टी के लिए करना चाहता था ब्लैकमेल, गिरफ्तार
आरोपी ने कथित तौर पर मां की नहाते हुए तस्वीरें क्लिक की. फिर ये नग्न तस्वीरें रिश्तेदारों के व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर कर दी.
कोटा: राजस्थान के कोटा से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. एक 50 साल के शख्स ने कथित रूप से पैतृक संपत्ति हासिल करने का दबाव बनाने के लिए अपनी बुजुर्ग मां की नग्न तस्वीरें व्हाट्सएप पर शेयर कर दी. पुलिस ने इस शख्स की पहचान दीपक तिवारी के रूप में की है. आरोपी पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 509 ए, 509 बी और आईटी अधिनियम की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी दीपक चाहता था कि मां अपना पैतृक घर उसके नाम कर दें. अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) की अदालत में पेश किए जाने के बाद दीपक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
दादाबाड़ी थाना प्रभारी ताराचंद के अनुसार, 20 दिन पहले पीड़िता के पति की मृत्यु के बाद संपत्ति पर विवाद शुरू हुआ था. विवादित घर कोटा के शिवपुरा इलाके में दादाबाड़ी पुलिस थाना सीमा के अंतर्गत आता है.
बाथरूम में मां की नहाते हुए तस्वीरें क्लिक की 13 मई को 75 साल की मां ने पुलिस को दी शिकायत में कहा, "मैं अपने दिवंगत पति के लिए 'हवन' कर रही थी, जब मेरा बेटा (आरोपी) आया और मुझ पर कोई चीज छिड़क दी. मुझे खुजली होने लगी. मैं स्नान के लिए बाथरूम में गई. उसी वक्त आरोपी बेटे ने कथित तौर पर तस्वीरें क्लिक कीं और फिर उन तस्वीरों को अपने रिश्तेदारों के व्हाट्सएप ग्रुप पर भेज दिया.
जब रिश्तेदारों ने महिला को इस बारे में बताया, तो महिला ने पुलिस से शिकायत की. इसके बाद 16 मई को पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, दीपक ने घर का मालिकाना हक लेने का दबाव बनाने के लिए अपनी मां को ब्लैकमेल और बदनाम करने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें-