राजसमंद: देश को दहला कर रख देने वाले राजसमंद कांड में पुलिस ने 36 दिनों के बाद चार्जशीट पेश की है. इसमें साफ लिखा है कि अफराजुल के हत्यारे शंभू रैगर के एक लड़की के साथ अवैध संबंध थे जिनको छुपाने के लिए उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया.


413 पन्नों की इस चार्जशीट के अलावा पुलिस के पास 68 सुबूत और दो गवाह भी हैं. शंभू का नाबालिग भांजा जहां हत्या का चश्मदीद गवाह है वहीं मुख्य गवाह वह लड़की है जिसके साथ शंभू के संबंध थे.


- शंभू के अवैध संबंधों की बात अफराजुल और उसके दो दोस्त अज्जू व बल्लू भी जानते थे.
- अज्जू और बल्लू शेख भी बंगाल के रहने वाले थे. शंभू चाहता था कि ये लोग राजस्थान छोड़ कर चले जाएं.
- शंभू ऐसा इसलिए चाहता था क्योंकि इन लोगों को उसके अवैध संबंधों के बारे में पूरी जानकारी थी.
- 6 दिसंबर को उसने अफराजुल का कत्ल किया और अपने भांजे से इसका वीडियो बनवाया.
- वीडियो में उसने बार बार जिस लड़की का जिक्र किया है यह वही लड़की है जिसके साथ उसके संबंध थे.
- भांजा हत्या देख कर डर ना जाए इसके लिए शंभू उसे बलि आदि के वीडियो दिखाता था.
- अपराध करने से पहले उसने बाकायदा इसके लिए पूरी प्लानिंग व प्रैक्टिस भी की थी.
- लड़की की भूमिका भी काफी पेचीदा है. बल्लू और अज्जू के साथ भी लड़की की दोस्ती थी.
- लड़की 2010 से कई बार इन लोगों के साथ बंगाल गई थी. शंभू का इसलिए इन लोगों से विवाद था.
- अफराजुल निर्दोष था लेकिन बल्लू और अज्जू से पहचान का खमियाजा उसे चुकाना पड़ा.



ये भी पढ़ें


लव जिहाद के नाम पर हैवानियत की हदों को पार कर गया हत्यारा
बेरहमी से मारने के बाद जलाया, सोशल मीडिया पर डाला वीडियो
राजस्थान में लगातार बढ़ते जा रहे हैं मुसलमानों की हत्याओं के मामले