सिरसा: जम्मू-कश्मीर और पंजाब में हिजबुल के गुर्गों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने शनिवार को सिरसा से भारत के सबसे बड़े ड्रग तस्करों में से एक रणजीत राणा चीता को गिरफ्तार कर लिया. अमृतसर का चीता जून 2019 में अटारी से मिली 532 किलोग्राम हेरोइन में वांटेड था. ये जानकारी पंजाब के डीजीपी ने दी.


रणजीत राणा और उसका भाई गगनदीप भोला को हरियाणा के सिरसा के बेगू गांव से गिरफ्तार किया गया है. चीता साल 2018-2019 के बीच ICP अमृतसर के माध्यम से 6 रॉक नमक की खेप के रूप में पाकिस्तान से हेरोइन और अन्य ड्रग्स की तस्करी करने का संदेह है.


पिछले दिनों हिजबुल का टॉप कमांडर रियाज नाइकू जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के बेगपोरा में मार गिराया गया था. इस काम को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के नेतृत्व में ऑपरेशन 'जैकबूट' के तहत अंजाम दिया गया. पुलवामा, कुलगाम, अनंतनाग और शोपियां जैसे दक्षिण कश्मीर के जिलों में आतंकवादियों का कहर बढ़ने के बाद डोभाल ने इस ऑपरेशन का नाम 'जैकबूट' रखा था.


ये भी पढ़ें-


BSF-ITBP से लेकर दिल्ली पुलिस तक, जानें किस फोर्स में कितने जवान कोरोना पॉजिटिव हैं
एक दिन में 22 लोगों की मौत के बाद एक्शन में सरकार, एम्स के डायेरक्टर को विशेष विमान से अहमदाबाद भेजा गया