लखनऊ : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के एक बस में यात्रियों में अकेली बची महिला को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले बस चालक और क्लीनर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही बस को भी जब्त कर लिया है. इस घटना के बाद पुलिस अधिकारी भी स्तब्ध हैं.
युवती एक निजी बस में यात्रा कर रही थी
मोहदा थाने के प्रभारी बी.एल. उइके ने सोमवार को आईएएनएस को बताया, "शनिवार रात को काबरा गांव की रहने वाली 22 वर्षीय शादीशुदा युवती एक निजी बस में यात्रा कर रही थी. घोरपड़े गांव पहुंचने पर क्लीनर ने सभी यात्रियों को बस से उतार दिया और अकेली महिला को लेकर बस आगे बढ़ा दी."
रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया था
महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, चालक सुनील और क्लीनर गेंदालाल उसे जंगल में ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. उइके के मुताबिक, चालक सुनील को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया था.
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हुए हैं
क्लीनर गेंदालाल को सोमवार को गिरफ्तार किया गया. बस जब्त कर ली गई है. इस घटना के बाद बसों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हुए हैं.