Red Fort Terror Attack: लाल किले पर आतंकी हमले के दोषी को फांसी पर लटकाने की तैयारी, तिहाड़ जेल ने मांगा डेथ वारंट
Red Fort Terror Attack: दोषी आरिफ के पास अब बचने का कोई भी विकल्प बाकी नहीं है. पिछले साल आरिफ की पुर्विचार याचिका को भी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था.
![Red Fort Terror Attack: लाल किले पर आतंकी हमले के दोषी को फांसी पर लटकाने की तैयारी, तिहाड़ जेल ने मांगा डेथ वारंट Red fort Terror Attack Preparation to hang culprit arif Tihar Jail asked for death warrant from court ANN Red Fort Terror Attack: लाल किले पर आतंकी हमले के दोषी को फांसी पर लटकाने की तैयारी, तिहाड़ जेल ने मांगा डेथ वारंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/21/637c868e17aa6c1bccca8d394e890a561676954519298356_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Red Fort Terror Attack: दिल्ली के लाल किले पर आतंकी हमला करने वाले दोषी को अब फांसी पर लटकाने की तैयारी हो रही है. अब तिहाड़ जेल इस मामले में डेथ वारंट का इंतजार कर रहा है, जिसके बाद दोषी को फांसी के फंदे पर लटकाया जाएगा. इसके लिए तिहाड़ जेल प्रशासन की तरफ से कोर्ट में याचिका दायर की गई है. जिसमें दोषी आरिफ के खिलाफ डेथ वारंट जारी करने की अपील की गई है. 3 फरवरी को तीस हजारी कोर्ट के ASJ ओपी सैनी की कोर्ट को लेटर लिखा गया. जिसके बाद अब कोर्ट की तरफ से जवाब का इंतजार किया जा रहा है.
लाल किले पर हुआ था आतंकी हमला
दरअसल 22 दिसंबर 2000 को लश्कर-ए-तैयबा के 6 आतंकियों ने लाल किले पर हमला करते हुए अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. जिसमें सेना के दो जवान सहित एक नागरिक मारा गया था. उस हमले में मोहम्मद आरिफ उर्फ अशफाक को गिरफ्तार किया गया था. जिसे तीस हजारी कोर्ट ने 2005 में फांसी की सज़ा सुनाई थी. उसकी अपील को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराते हुए फांसी की सज़ा को बरकरार रखा था.
दोषी के पास अब कोई विकल्प नहीं
दोषी आरिफ के पास अब बचने का कोई भी विकल्प बाकी नहीं है. पिछले साल आरिफ की पुर्विचार याचिका को भी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था, इसके बाद राष्ट्रपति के पास भेजी गई मर्सी पिटीशन भी खारिज हो गई थी. अब तिहाड़ प्रशासन की तरफ से 3 नंबर जेल में बंद आरिफ को फांसी पर लटकाने के लिए तीस हजारी कोर्ट ने 3 फरवरी को डेथ वारंट जारी करने के लिए लिखा है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द कोर्ट की तरफ से दोषी का डेथ वारंट जारी किया जा सकता है. जिसके बाद उसे फांसी के फंदे पर लटकाया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक तिहाड़ जेल प्रशासन दोषी आरिफ को फांसी देने की पूरी तैयारी कर चुका है. डेथ वारंट मिलते ही इस काम को पूरा कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें - Guwahati Double Murder: प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने पति और सास को उतारा मौत के घाट, कई टुकड़े कर फ्रिज में रखी लाश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)