मुंबई : अपहरण के एक मामले ने पुलिस से लेकर पीड़ितों तक को चौंका कर रख दिया है. क्योंकि, इस मामले में जिस बच्ची का अपहरण हुआ था, उसी के रिश्तेदार पर आरोप लगा है. मुंबई पुलिस ने मामले को सुलझाने का दावा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ में सारी सच्चाई सामने आ गई है.
चमड़े का व्यापार करने वाले इमरान शेख को पैसों के जरूरत थी
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार चमड़े का व्यापार करने वाले इमरान शेख को पैसों के जरूरत थी. कथित तौर पर उसकी पत्नी गर्भवती थी और प्रसव के लिए उसे 20 हजार रुपयों की जरूरत थी. उसने अपने रिश्तेदार इखलाक शेख से यह पैसे मांगे लेकिन, उन्हें पैसा नहीं मिल पाया. इससे दोनों के बीच बहस हो गई.
यह भी देखें : अगर इनको कहीं देखा है तो तुरंत बताईए पुलिस को, ये हैं यूपी के 'मोस्ट वांटेड'
अपहरण करने वालों ने इसके लिए 10 लाख रुपयों की मांग की
इसके बाद इखलाक की छह साल की बेटी यासिना का अपहरण हो गया. अपहरण करने वालों ने इसके लिए 10 लाख रुपयों की मांग की. हालांकि बाद में रहस्यमयी परिस्थितियों में लड़की मिल गई और फिरौती नहीं दी गई. जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो फोटो एलबम में से लड़की ने आरोपी इमरान को पहचान लिया.
इमरान, ने मिठाई का लालच देकर लड़की को फुसलाया था
इमरान, ने मिठाई का लालच देकर लड़की को फुसलाया था. पुलिस की पूछताछ में इमरान ने बताया कि वह बदला लेना चाहता था. और पैसों के लिए उसने अपहरण का प्लान अपने दोस्त के साथ मिलकर बना लिया. लेकिन, बाद में वह डर गया और लड़की को उसने छोड़ दिया. पुलिस उसके दोस्त से भी पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें : यूपी: हाथरस में नाबालिग लड़की से गैंगरेप का आरोप, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया