नीमच: नीमच शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के महू रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को काट कर अज्ञात चोरों ने करीब 17 लाख रुपए चुरा लिए.
एसबीआई दशहरा मैदान शाखा के मुख्य प्रबंधक नवीन ओसवाल ने आज बताया,‘‘मुझे भी एटीएम में चोरी होने की जानकारी मिली थी. मौके पर जाकर देखा तो एसबीआई के एटीएम के कैश बॉक्स को काट कर उसमें रखा करीब 17 लाख रुपए चोर बीती रात ले गए.
छुट्टियों को देखते हुए कल ही यह कैश एटीएम में डाला गया था.’’ इसी बीच, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.
पवार ने कहा कि चोरों ने गैस कटर से एटीएम के कैश बॉक्स को काट कर उसमें से कैश चुराया और वहां से फरार हो गए. उन्होंने कहा कि घटना के वक्त एटीएम का गार्ड वहां मौजूद नहीं था. इसका फायदा उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया.