कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में बीती रात लुटेरों ने भी लहसुन को लूट लिया. लहसून की कीमत लगभग 2 लाख रुपये आंकी गई है. इसके अलावा लूटेरों ने उसके पास रखे 10 हजार रुपये भी लूट लिए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


पूरा मामला कैमूर जिले के कुदरा थाना इलाके का है . जहां एनएच 2 पर पछाहगंज के पास लुटेरों ने एक पिकअप से 64 बोरी यानि करीब 2 लाख के लहसुन बंदुक के दम पर लूट लिया. पिकअप चालक ने मामले की रिपोर्ट कुदरा थाने में दर्ज कराई है. पिकअप चालक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात करीब 11 बजे कुदरा थाना इलाके के पछाहगंज के पास एक कार पर सवार होकर आए चार लुटेरों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक करके रुकवाया. इसके बाद बंदूक दिखा कर अशोक को अपनी गाड़ी में बैठा लिया.


अशोक ने बताया कि उसके पास दस हजार रुपये, एक मोबाइल और उसकी गाड़ी का लहसुन था. जिसको लूटने के बाद लूटेरों ने उसे छोड़ दिया. लूटे हुए लहसुन की कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं एसडीपीओ रघुनाथ सिंह का कहना है कि मामला की जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


हैदराबाद: आरोपियों के एनकाउंटर की जांच के लिए एसआईटी का गठन


वाराणसी में भीड़ ने एक युवक की पिटाई कर ईंट से सर फोड़ा