मुंबई : नासिक नगर पुलिस ने आज तड़के दो अलग-अलग अभियानों में चार लोगों से 30 लाख रुपए जब्त किए, जो दो-दो हजार के नये नोट थे.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नगर के वडाला गांव इलाके में एक व्यक्ति से 17 लाख 40 हजार रुपए बरामद किए गए.


Pics : नोटो की ऐसी बारिश देख कर दंग रह जाएंगे, वह भी भजन के कार्य़क्रम में 


यहां एक बगीचे में तीन लोगों से 13 लाख रुपए बरामद किए गए


जबकि, यहां एक बगीचे में तीन लोगों से 13 लाख रुपए बरामद किए गए. दोनों जब्ती सुबह दो से तीन बजे के बीच हुई. सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) सचिन गोरे ने यहां बयान जारी कर बताया, ‘एक गुप्त सूचना के आधार पर इंदिरा नगर पुलिस ने वडालागांव में जाल बिछाया.’


नोटबंदी के बाद दिल्ली में सबसे बड़ी लूट, कैशवैन से उड़ाए 5 लाख रुपए 


सैयद से आज तड़के दो बजे दो हजार के 850 नोट जब्त किए


गोरे के अनुसार ‘असद जाकिर सैयद से आज तड़के दो बजे दो हजार के 850 नोट जब्त किए. सूचना मिली थी कि वह इन नोट को बंद हो चुके एक हजार और पांच सौ रूपये के नोट से बदलेगा.’ उन्होंने कहा कि दूसरी घटना में तीन लोगों रोशन वलेचा, गोरख गोफाने और सायजाद मोटवानी से दो हजार रूपये के 650 नोट बरामद किए गए.


11 दूल्हे लूटने के बाद 12वें दूल्हे की तलाश में थी ये दुल्हनियां, गिरफ्तार


बरामदगी के बारे में आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है


पुलिस ने बताया कि इन सभी को हिरासत में ले लिया गया है. बरामदगी के बारे में आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है. इनसे पूछताछ की जा रही है कि आखिर वे ये नोट लेकर कहां से आए. इसके साथ ही किन लोगों के पुराने नोट बदलने का प्रयास इनकी ओर से किया जा रहा था.