नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद आज वो तारीख आ गई है जो पुराने नोट जमा करने का आखिरी दिन है. कल से पुराने नोट बैंक में जमा नहीं होंगे. इस बीच अब उन पैसों का हिसाब किताब शुरू हो गया है जो नोटबंदी के बाद बैंक खातों में जमा कराए गए. खबर ये है कि नोटबंदी के दौरान जमा कराए गए करीब चार लाख करोड़ रुपये संदेह के घेरे में हैं.
दिल्ली मेट्रो : पटरियों पर 'टहलते' पकड़े गए 400 से अधिक यात्री, 'खुदकुशी' वाले भी दर्जनों
अब इनकम टैक्स विभाग इन खातों की जांच करेगा
अब इनकम टैक्स विभाग इन खातों की जांच करेगा. नोटबंदी के बाद से बैंकों में करीब 4 लाख करोड़ रुपए ऐसा जमा हुआ है जो आयकर विभाग की नजर में संदिग्ध है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक इस दौरान करीब 50 हजार करोड़ का कर्ज कैश में चुकाया गया.
'शहाबुद्दीन' के नाम पर धमकी, दिवंगत पत्रकार की पत्नी को हत्या का डर दिखाया
अब ऐसे लोगों को नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है IT
आयकर विभाग अब ऐसे लोगों को नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है जो ये बता नहीं पाएंगे कि उनके पास इतना कैश कहां से आया. नोटबंदी के बाद से करीब 1 लाख 14 हजार खातों में भारी मात्रा में कैश जमा किया गया है. यह कैश बहुत ज्यादा है और इसमें कई लोगों पर गाज गिर सकती है.
'युद्ध' की तैयारी में नक्सली ! झारखंड में भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा जब्त
एक लाख 14 हजार खातों में चार लाख करोड़ रुपए जमा कराए
एक आंकड़े के अनुसार 17 दिसंबर तक करीब एक लाख 14 हजार खातों में चार लाख करोड़ रुपए जमा कराए गए हैं. इनमें से कई खातों में 80 लाख रुपए तक जमा हुए हैं. आयकर विभाग को शक है कि इसमें से ज्यादा पैसा वही है जो लोगों ने टैक्स चुराने के लिए छिपा कर रखे थे. गौरतलब है कि अबतक आयकर विभाग ने 5 हजार से ज्यादा नोटिस भेज दिए हैं.
रोहित टंडन और पारसमल लोढा दिल्ली की साकेत कोर्ट में पेश, हुए नए खुलासे