अहमदाबाद: डुप्लीकेट सिम कार्ड के जरिए बैंक अकाउंट से 75 लाख निकाले
![अहमदाबाद: डुप्लीकेट सिम कार्ड के जरिए बैंक अकाउंट से 75 लाख निकाले Rs 75 Lakh Stolen From Bank Account In Ahemdabad By Obtaining Duplicate Sim Card अहमदाबाद: डुप्लीकेट सिम कार्ड के जरिए बैंक अकाउंट से 75 लाख निकाले](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/09/30125424/cyber.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अहमदाबाद: साइबर चोरों ने एक उद्योगपति के बैंक खाते से 75 लाख रूपये अन्य बैंक खातों में आनलाइन ट्रांसफर कर लिये. चोरों ने इसके लिए उद्योगपति के नकली दस्तावेजों का इस्तेमाल करते हुए उसका डुप्लीकेट सिम कार्ड हासिल किया और उसके बाद उसके बैंक से वनटाइम पासवर्ड तक अपनी पहुंच बना ली.
दीपक अग्रवाल ने अहमदाबाद पुलिस की साइबर इकाई में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि पिछले शुक्रवार को उनका मोबाइल सिम अचानक बंद हो गया. जब उन्होंने अपने मोबाइल सेवा कंपनी से इसके बारे में पूछा तो उन्हें बताया गया कि उन्होंने एक नये सिम कार्ड के लिए अनुरोध किया था जबकि अग्रवाल ने ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया था. अग्रवाल ने जब अपने ओरियंटल बैंक आफ कॉमर्स खाते की जांच की तो वह यह देखकर चौंक गए कि उनके बैंक खाते से पैसे 19 अलग अलग खातों में आनलाइन ट्रांसफर किये गए हैं. इन खातों में अधिकतर बैंक खाते दिल्ली, पश्चिम बंगाल और यूपी के हैं.
अग्रवाल ने प्राथमिकी में कहा, ‘‘साइबर चोरों ने बैंक में पंजीकृत मेरा मोबाइल नम्बर का डुप्लीकेट सिम कार्ड हासिल किया. उन्होंने ऐसा बैंक से ओटीपी हासिल करने के लिए किया ताकि वे कॉपरेरेट नेट बैंकिंग सूची में लाभार्थियों को जोड़ सकें. उन्होंने ट्रांसफर सोमवार के लिए तय किया जब सभी ट्रांसफर एक बार में प्रोसेस हो गए.’’ इसमें 1.05 करोड़ रूपये ट्रांसफर किये गए. गलत लेनदेन की जानकारी के चलते करीब 25 लाख रूपये उनके खाते में वापस आ गए. पुलिस ने कहा कि उसने इन सभी 10 खातों पर रोक लगा दी है जिसमें पैसे ट्रांसफर किये गए थे. आगे की जांच जारी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)