पालनपुर: धोखाधड़ी के मामले में कल गिरफ्तार साध्वी जयश्री गिरि साल 2008 में हुई मुक्तेश्वर महादेव मठ के प्रमुख और अपने आध्यात्मिक गुरू संजयगिरि महाराज के हत्या की मुख्य आरोपी हैं.
पुलिस ने कहा कि कल पालनपुर के एक मकान पर छापेमारी के दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया. इस दौरान 1.25 करोड़ रूपए नकद और 2.4 किलोग्राम सोना बरामद हुआ.
पुलिस को संदेह है कि साध्वी ने कई लोगों को ठगा होगा. स्थानीय सर्राफा व्यापारी प्रितेश शाह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि साध्वी ने सस्ते दर पर सोना दिलाने के लिए उनके पांच करोड़ रूपए लिए थे.
छापेमारी के दौरान पुलिस को मकान से भारत में बनी विदेशी शराब की बोतलें भी मिली हैं. बनासकंठा के पुलिस अधीक्षक निरज बड़गुजर ने कहा, ‘‘धोखाधड़ी के अलावा, हमने उनके खिलाफ शराब निषेध कानून के तहत भी मामला दर्ज किया है.’’
पालन जिले के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पीटी जडेजा की अदालत ने साध्वी को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.