जोधपुर: काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान जोधपुर कोर्ट पहुंचे जहां एक वीडियो देख कर उनकी आखें नम हो गईं. एक चश्मदीद पूनमचंद का वीडियो कोर्ट में दिखाया गया था जिसको देख कर सलमान भावुक हो गए.


1998 के इस मामले में 20 सालों से कानूनी प्रक्रिया जारी है. सलमान खान अचानक गुरुवार को कोर्ट पहुंचे और बहस में शामिल हुए. जब वीडियो कोर्ट में दिखाया गया तो सलमान की आखों में नमी और चेहरे की मायूसी को सबने महसूस किया.



फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान सलमान, तब्बू, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे व अन्य यहां आए थे. आरोप है कि लूणी थाना इलाके में दो काले हिरणों का शिकार किया गया था. सितारों पर मामला दर्ज हुआ जिसकी सुनवाई आज भी जारी है.


सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने पूनमचंद की रिकॉर्डिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो रिकॉर्डिंग में दिख रहा है वो कागजों में लिखा नहीं गया है. घर का पता भी गलत दर्शाया गया है. जिस अधिकारी ने जांच की है, गलत की है, उसके खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए. सलमान को झूठा फंसाया गया है.