विवादों से पुराना है सलमान खान का नाता, लग चुके हैं कई तरह के आरोप
20 साल पुराने शिकार के मामले में कोर्ट ने सलमान खान को दोषी करार देते हुए 5 साल जेल और 10 हजार जुर्माने की सजा सुनाई है. सलमान के खिलाफ यह कोई पहला मामला नहीं है. सलमान खान को फिल्म इंडस्ट्री का बैड ब्वॉय माना जाता है.
नई दिल्ली: 20 साल पुराने शिकार के मामले में कोर्ट ने सलमान खान को दोषी करार देते हुए 5 साल जेल और 10 हजार जुर्माने की सजा सुनाई है. सजा का ऐलान होते ही सलमान की आंखों में आंसू आ गए. सलमान के खिलाफ यह कोई पहला मामला नहीं है. सलमान खान को फिल्म इंडस्ट्री का बैड ब्वॉय माना जाता है.
- 1998 में सलमान खान के ऊपर काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था. इस मामले में सैफ, तब्बू, सोनाली आदि भी आरोपी थे.
- 2002 में सलमान खान के ऊपर हिट एंड रन केस लगा. आरोप था कि सलमान ने फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी.
- सलमान के ऊपर ऐश्वर्या राय के साथ मारपीट करने के भी आरोप लगे. हालांकि सलमान और ऐश्वर्या ने कभी इस पर कुछ नहीं कहा.
- 2003 में विवेक ओबेरॉय ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर सलमान खान पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए.
- 2008 में सलमान और शाहरुख के बीच जोरदार झगड़ा हुआ जो लंबे वक्त तक मीडिया की सुर्खियों में रहा.
- याकूब मेनन के पक्ष में ट्वीट करके भी सलमान खान सुर्खियों में आ गए थे.
- सुल्तान फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान ने रेप पर एक कमेंट किया था जिस पर काफी विवाद भी हुआ था.
- सलमान खान पर आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज हो चुका है.
- चोरी-चोरी चुपके-चुपके फिल्म में अंडरवर्ल्ड का पैसा लगने के भी आरोप थे. इस फिल्म में सलमान ने मुख्य किरकार निभाया था.