Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई के शार्प शूटर्स के निशाने पर सलमान खान, मुंबई में सबसे बड़े खतरे का रेड अलर्ट
Salman Khan Death Threat: आरोप है कि गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई ने ही जेल में बैठे-बैठे ही सिद्धू मूसेवाला के मर्डर का प्लान तैयार किया था और फिर गोल्डी बराड़ ने खूनी साजिश को अंजाम तक पहुंचाया.
![Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई के शार्प शूटर्स के निशाने पर सलमान खान, मुंबई में सबसे बड़े खतरे का रेड अलर्ट Salman Khan on target of sharp shooters of Gangster Lawrence Bishnoi red alert in Mumbai Salman Security Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई के शार्प शूटर्स के निशाने पर सलमान खान, मुंबई में सबसे बड़े खतरे का रेड अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/16/955906be9617b712b8e5a181dfee6e991678942407104356_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan Death Threat: सलमान का जबरदस्त एक्शन और उनके दमदार डायलॉग हर किसी को उनका दीवाना बना देते हैं. रील लाइफ यानी फिल्मों में सलमान खान की हीरोगीरी के सामने विलेन की हर साजिश नाकाम हो जाती है. लेकिन रियल लाइफ यानी असल जिंदगी की हकीकत फिल्मी पर्दे की कहानी से बिलकुल अलग है. असल जिंदगी में एक दुर्दांत गैंगस्टर ने बॉलीवुड के भाईजान की नींद उड़ा दी है. सलमान खान के लिए दहशत का दूसरा नाम बन चुका वो गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई है.
वही लॉरेन्स बिश्नोई, जो कहने को तो जेल में बंद है लेकिन जेल के अंदर बैठकर ही उसने एबीपी न्यूज के कैमरे पर फिल्म स्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है. टीवी न्यूज के इतिहास में पहली बार उसने किसी न्यूज चैनल को इस तरह बेबाक और बेधड़क इंटरव्यू दिया है. abp सांझा के एडिटर जगविंदर पटियाल के साथ खास बातचीत में लॉरेन्स बिश्नोई ने काला हिरण शिकार मामले में आरोपी रहे सलमान खान का नाम उसकी हिट लिस्ट में सबसे ऊपर दर्ज है. इस गैंगस्टर ने खुलेआम चैलेंज दिया है कि उसके गुर्गे मौका मिलते ही सलमान को निशाना बना डालेंगे.
एक्टर सलमान को गैंगस्टर की खुली धमकी
वीडियो कॉल पर दिए इस खास इंटरव्यू में लॉरेन्स बिश्नोई ने सुपर स्टार सलमान खान के साथ अपनी रंजिश और नफरत की पूरी कहानी बेबाक ढंग से बयान की है. आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि जहरीली नफरत की वो कहानी करीब 25 साल पहले उस वक्त शुरू हुई थी, जब सलमान खान का नाम काला हिरण शिकार मामले में सामने आया था.
गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई का दावा है कि फिल्म स्टार सलमान खान ने अपनी जान बचाने के लिए लाखों रुपये का ऑफर दिया था. लेकिन उसने सलमान खान का वो ऑफर ठुकरा दिया था. abp न्यूज के साथ जेल से हुई इस बातचीत में लॉरेन्स बिश्नोई ने एक बार नहीं-बल्कि कई बार ये बात दोहराई कि वो सलमान को किसी भी कीमत पर माफ नहीं करेगा. जब तक सलमान खान माफी नहीं मांगेगे, तब तक उनका आखिरी हिसाब बाकी ही रहेगा.
सलमान खान की सुरक्षा को लेकर चिंता
एबीपी न्यूज के साथ वीडियो इंटरव्यू में जब से लॉरेन्स बिश्नोई ने सलमान खान को धमकी दी है तभी से मुंबई पुलिस एक्शन में नजर आ रही है. पुलिस हेडक्वार्टर में मीटिंग पर मीटिंग हो रही हैं. साथ ही, मुंबई के बांद्रा इलाके में बने सलमान खान के घर के आसपास पुलिस की हलचल बढ़ गई है. असल में बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में इसी गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं. इसीलिए पिछले कई घंटे के भीतर मुंबई पुलिस की यहां हलचल बढ़ गई. मुंबई पुलिस ने अब सलमान खान के लिए नया सुरक्षा घेरा प्लान किया है.
मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड
हम आपको बता दें कि बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को दी गई लॉरेंस बिश्नोई की धमकियां मुंबई पुलिस के लिए किसी रेड अलर्ट से कम नहीं है. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि इस दुर्दांत गैंगस्टर को मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड माना जा रहा है. आरोप है कि गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई ने ही जेल में बैठे-बैठे ही सिद्धू मूसेवाला के मर्डर का प्लान तैयार किया था और फिर विदेश में बैठे लॉरेन्स बिश्नोई के राइट हैंड गोल्डी बराड़ ने उसके एक इशारे पर उस खूनी साजिश को अंजाम तक पहुंचाया था. इसीलिए सलमान खान को मिली गैंगस्टर की धमकी के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)