नई दिल्ली/लखनऊ : देश की राजधानी से महज 100 किलोमीटर के दायरे में लुटेरों ने जमकर उत्पात मचाया है. यूपी में शनिवार की रात 10 बजे हथियारबंद बदमाशों के एक गैंग ने एक्सप्रेस-वे से सटे जिकरपुर के एक फार्म हाउस में धावा बोल दिया. फार्महाउस हिमाचल प्रदेश के एक रिटायर्ड डीआईजी का है.
बंधक बनाया और करीब चार घंटों तक कोहराम मचाया
बेखौफ बदमाशों ने फार्म हाउस के केयरटेकर के परिवार को बंधक बनाया और करीब चार घंटों तक कोहराम मचाया. पुलिस के मुताबिक लुटेरों ने 50 लाख रुपये की तलाश में फार्महाउस पर धावा बोला था. वो बार-बार पूछ रहे थे कि डीआईजी ने 50 लाख रुपये कहां छुपाए हैं. बदमाशों को 50 लाख तो नहीं मिले लेकिन फार्म हाउस में मौजूद लोगों से जो कुछ भी मिला वो लूट ले गए.
सहेलियों के साथ वो गई थी होटल में ठहरने, होटल का मालिक ही बना हैवान
उसकी पत्नी और 18 साल की बेटी के साथ बलात्कार भी
फार्म हाउस के केयरटेकर ने आरोप लगाया है कि बदमाशों ने उसकी पत्नी और 18 साल की बेटी के साथ बलात्कार भी किया. महिलाओं से बलात्कार की बात कही जा रही है लेकिन पुलिस का कहना है कि मेडिकल जांच की रिपोर्ट आने से पहले रेप की पुष्टि नहीं की जा सकती है.
आगरा को जोड़ने वाले यमुना एक्सप्रेसवे पर आगे बढ़ गए
फार्म हाउस में वारदात को अंजाम देकर बदमाश दिल्ली से आगरा को जोड़ने वाले यमुना एक्सप्रेसवे पर आगे बढ़ गए. थोड़ी दूर पर ही दिल्ली से लखनऊ जाने वाली एक बस खड़ी थी जिसका टायर पंक्चर हो गया था. बदमाशों ने यहां भी तांडव मचाया. हथियार दिखाकर यात्रियों को धमकाया और फिर लूटपाट का विरोध करने पर दो मुसाफिरों को गोली का निशाना बना डाला.
'सहमति' से बने थे शारीरिक संबंध, दुष्कर्म के आरोपी को अदालत ने दी जमानत
बेखौफ लुटेरों ने हाइवे पर कई घंटों तक कहर बरपाया
लुटेरों ने बस में जमकर लूटपाट की और फिर फरार हो गए. बेखौफ लुटेरों ने हाइवे पर कई घंटों तक कहर बरपाया लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी. इन सबके बीच अब कानून-व्यवस्था को लेकर फिर से सवाल उठने लगे हैं. इस घटना ने इलाके में काफी दहशत फैला दी है.