देहरादून: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान के नाना की करोड़ों रुपये की जमीन को गलत तरीके से बेचे जाने की कोशिश का एक मामला सामने आया है. इस मामले में एक प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है.


देहरादून के क्लेमेंटाउन में बिंबट परिवार की 20 बीघा जमीन है. 19 जनवरी तक यह जमीन सारा अली खान की मां अमृता सिंह के मामा मधुसूदन बिंबट के नाम थी. अमृता सिंह और उनकी मौसी ताहिरा बिंबट के बीच इसी प्रापर्टी को लेकर विवाद बताया जाता है.


आधार कार्ड को सोशल मीडिया अकाउंट से लिंक करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल


इसी बीच मधुसूदन बिंबट की 19 जनवरी को मृत्यु हो गई जिसके बाद जमीन का मालिकाना हक ताहिरा बिंबट को मिल गया था.


गढ़वाल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अजय रौतेला ने बताया कि दिनेश जुयाल नाम के एक प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसने 39 करोड़ रुपये में जमीन का सौदा किया था. 29 अप्रैल से चार जुलाई के बीच करीब 6 करोड़ 25 लाख रुपये भी दे दिए गए थे.


जानिए आखिर क्यों पानी-पानी है पटना? नीदरलैंड से सबक लिया होता तो नहीं होता ऐसा हाल


पुलिस ने बताया कि जब बैनामे की बात हुई तो प्रॉपर्टी डीलर खरीदार को टरकाने लगा. इस पर खरीदार ने जांच की तो पता चला कि उन्होंने तो कोई ऐसा सौदा किया ही नहीं है.