नई दिल्ली: सऊदी अरब ने जाली नोटों के गिरोह के सरगना अब्दुल सलाम को वापस भारत भेज दिया. यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उसके पहुंचने पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
अब्दुल सलाम उर्फ पोडी सलाम केरल के मलप्पुरम का रहने वाला है. कोच्चि के नेदुम्बस्सरी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा-शुल्क विभाग के अधिकारियों द्वारा आबिद चुल्लीकुलवन हसन के पास से जब्त किए गए 9.75 लाख रूपए मूल्य के जाली नोटों की तस्करी के एक मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी.
एनआईए ने 13 जुलाई 2014 को इस मामले की जांच का जिम्मा संभाला था और 23 जुलाई 2015 को अब्दुल सलाम सहित पांच आरोपियों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया था.