हैदराबाद: तेलंगाना के हैदराबाद में एक बहुत ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने पहले अपने पति की हत्या की और फिर दोस्त के साथ मिलकर उसे घर के पीछे ही दफना दिया. यह वारदात दूसरी बीवी ने अंजाम दिया जबकि पहली बीवी को मृतक ने तलाक दे दिया था.
पुलिस के अनुसार यह मामला तब प्रकाश में आया जब मृतक के भाई ने बताया कि पिछले 6 फरवरी से उनके भाई की कोई सूचना नही है. इसके लिए उन्होंने पुलिस को सूचना दी. जबकि पत्नी घर पर ताला लगाकर अपने मायके चली गई थी. पुलिस ने जब उससे पूछताछ शुरू की तो शक गहराया और फिर पूरा मामला सामने आ गया.
मृतक की पहचान गगन अग्रवाल के रूप में हुई है जबकि आरोपी पत्नी का नाम नौशीन बेगम है. यह दोनों ही लोगों की दूसरी शादी थी. गगन ने करीब दो साल पहले अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था और फिर नौशीन से शादी की थी. पुलिस और परिजनों दोनों के लिए यह चौंकाने वाला मामला था.
पूछताछ के दौरान नौशीन ने बताया था कि उसने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर गगन की हत्या कर दी थी इसके बाद दोनों ने घर के पीछे ही गड्ढा खोदकर उन्हें गाड़ दिया. पुलिस का कहना है कि गगन की हत्या उसने इसलिए की क्योंकि वह उसकी बेटी को परेशान करता था. पुलिस मौके पर आरोपी पत्नी को लेकर गई.
वहां से पुलिस कंकाल और हत्या से संबंधित अन्य कई सबूत इकट्ठा किए. हालांकि, इस मामले में दूसरा आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है. कई टीमें उसके पीछे लगी हुई हैं. इधर आरोपी महिला से भी पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें:
ड्रिंक एंड ड्राइव ने ले ली एक जान, पुणे में निजी कंपनी के VP की टक्कर से मौत
10 सालों से पहचान छिपा कर होटल चला रहा था शातिर अपराधी, गिरफ्तार