रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा बिछाया गया 5 किग्रा आईईडी आज सुरक्षा बलों ने बरामद किया. बीजापुर के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि सीआरपीएफ की 199 वीं बटालियन और स्थानीय पुलिस के संयुक्त दल ने भैरमगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में एक खेत में आईईडी का पता लगाया.


उन्होंने बताया कि भैरमगढ़- केशकुतुल रोड पर गश्त के दौरान सुरक्षा बलों ने स्टील के टिफिन में रख कर जमीन में दबाया हुआ आईईडी देखा. इसे सड़क से कुछ मीटर अंदर रखा गया था.
बम निरोधक दस्ते ने इसे तत्काल निष्क्रिय कर दिया.


उन्होंने बताया कि माओवादियों ने घने जंगल से हो कर गुजरने वाले इस रास्ते पर सुरक्षा बलों के अभियान के दौरान उन्हें निशाना बनाने के लिए यह आईईडी लगाया था.कल सुकमा जिले में आईईडी विस्फोट में जिला रिजर्व गार्ड के चार जवान घायल हो गए थे. संदेह है कि यह आईईडी विस्फोट नक्सलियों ने किया था.