मुंबई : चोरी के एक मामले ने चार माह तक पुलिस के होश उड़ा कर रखे थे. आखिरकार, चोरी का आरोपी पकड़ा गया और अधिकारियों ने राहत की सांस ली. लेकिन, घटना के तरीके ने सभी को सकते में डाल दिया है. क्योंकि, मॉल में नौ लाख की चोरी के आरोपी सिक्योरिटी गार्ड ने सीसीटीवी को मात देने के लिए शातिर तरीका अपनाया था और छाता लेकर चोरी की थी.


दिल्ली पुलिस के कर्मियों को खुशखबरी, 24 घंटे की ड्यूटी से मिल सकती है मुक्ति


रमनकुमार ने छह माह तक बांद्रा के मॉल में नौकरी की


मिड-डे के अनुसार गार्ड रमनकुमार मिश्र ने छह माह तक बांद्रा के एक मॉल में नौकरी की थी. इस दौरान उसने वह स्थान ठीक से देख लिया था जहां मुख्य तिजोरी है. फिर उसने इसी साल 18 जुलाई को चोरी की योजना बनाई. वह छाता लेकर मॉल में पहुंचा और चेस्ट तक आसानी से जाकर पैसे निकाल लिए. कुल नौ लाख 15 हजार रुपए उसने निकाले.


आपकी 'पहचान चोरी' तो नहीं हुई ? आपके 'नाम' पर है कालाधन वालों की नजर


एसयूवी गाड़ी खरीदी और ऐश से जिंदगी बिता रहा था


इसके बाद वह सीधे बिहार चला गया जहां उसने एक एसयूवी गाड़ी खरीदी और ऐश करने की जुगत में था. उसका मोबाइल नंबर बंद था औऱ 19 जुलाई से ही गायब रहने पर उसपर शक गहरा गया था. पुलिस को उससे संबंधित एक अन्य नंबर मिला और बड़ी नौकरी का ऑफर देकर उसे मुंबई बुला लिया गया. जैसे ही वह मुंबई पहुंचा उसे गिरफ्तार कर लिया गया.


क्राइम की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें