मुंबई के वर्ली इलाके में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक घर के अंदर चोरी करने गए चोरों ने एक सीनियर सिटीजन महिला की हत्या कर दी है. ये हादसा बीती रात हुआ है. मृतक महिला का नाम विषणी दौलवाणी बताया जा रहा है, जिनकी उम्र 78 साल थी. हत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महिला के घर पहुंची. उस महिला के हाथ, पैर और मुंह रस्सी से बंधे हुए थे. वह जख्मी अवस्था में जमीन पर पड़ी हुई थीं. महिला की हालत काफी गंभीर थी.


वर्ली पुलिस ने हत्या और रॉबरी का मामला दर्ज किया


पुलिस महिला को तुरंत नायर अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि चोर महिला के घर में चोरी करने के इरादे से घुसे थे. उन चोरों ने ही इस हत्या को अंजाम दिया है. इस मामले की वर्ली पुलिस ने शुरू कर दी है. पुलिस ने हत्या और रॉबरी (लूट) का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें-
मुकेश अंबानी के घर के पास लावारिस स्कॉर्पियों से चिट्ठी भी मिली, फैमिली को उड़ाने की दी धमकी


केरल में ट्रेन से 100 से ज्यादा जिलेटिन की छड़ें बरामद, एक महिला आरोपी से पूछताछ जारी


तेल कीमतों और जीएसटी के विरोध में व्यापारियों का आज 'भारत बंद', भुवनेश्वर में सड़कें सुनसान