सावधान ! बिना 'वेरिफिकेशन' के रखा था नौकर, लूटपाट की और महिला को मार डाला
लखनऊ : प्रशासन की ओर से हमेशा इस बात की अपील की जाती है कि बिना सत्यापर(वेरिफिकेशन) के नौकर न रखें. इसके लिए बकायदा स्थानीय थानों में फार्म उपलब्ध होते हैं. लेकिन, लोग इस नियम को गंभीरता से नहीं लेते हैं और फिर उन्हें इसके गंभीर परिणाम भुगतने होते हैं. ऐसा ही एक मामला यूपी के मथुरा में सामने आया है.
हत्या कर फरार हो चुके नौकर की तलाश में पुलिस जुटी
मथुरा में एक कारोबारी की पत्नी की हत्या कर फरार हो चुके नौकर की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस के मुताबिक नौकर, मालकिन की हत्या कर और 50 हजार रूपये की नकदी तथा लाखों के जेवर ले कर फरार हो गया. वह हाथरस जनपद के सिकंदराराऊ तहसील का रहने वाला है.
चाय ने ले ली जान, चायपत्ती की जगह डाला कीटनाशक, 2 की मौत
बेसन फैक्ट्री के मालिक नरेंद्र वार्ष्णेय की पत्नी मुन्नी देवी की हत्या
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता ने बताया, ‘थाना हाईवे क्षेत्र में स्थित बेसन फैक्ट्री के मालिक नरेंद्र कुमार वार्ष्णेय की पत्नी मुन्नी देवी की नौकर ने हत्या कर दी और वह लाखों रूपये के जेवर और नकदी लेकर भाग गया. नौकर हाथरस जनपद की सिकंदराराऊ तहसील के एक गांव का रहने वाला है.’
पुलिस का दावा, जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा
उन्होंने बताया, ‘पुलिस दल उसकी तलाश में लगे हैं, जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.’ घटना गत सोमवार की है. नरेंद्र आगरा गए हुए थे, उसी दिन महज चार दिन पहले काम पर रखे गए नौकर ने वारदात को अंजाम दे दिया.
Pics : 'पकौड़ी' वाले के गोदाम में झोलों में मिला पैसा, नए नोटों के साथ सोने के बिस्कुट भी
नौकर को रखने से पहले उसका सत्यापन नहीं करवाया था
घटना का पता शाम को लगा जब अलीगढ़ निवासी उनकी बेटी डॉ. निशा गुप्ता ने मां को फोन किया. कई बार फोन करने पर जब मां ने फोन नहीं उठाया तो उन्होंने पड़ोस में फोन लगाया. वार्ष्णेय ने नौकर को रखने से पहले उसका सत्यापन नहीं करवाया था.