काठमांडो: भारत की सीमा से लगे नेपाल के बिराटनगर में मादक पदार्थों और अमेरिका में निर्मित एक पिस्तौल के बाद सात भारतीयों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि बिहार के अररिया बटनाहा में रहने वाले बिनोद यादव (30) और उसके छह साथियों को कल बिराटनगर में गिरफ्तार किया गया और उनके पास से अमेरिका में निर्मित एक स्वचालित पिस्तौल एवं छह गोलियां भी बरामद की गयीं.


पुलिस ने कहा कि उनके पास से तीन मोटरसाइकिल , छह मोबाइल फोन , 81,000 रुपये नकद , 1,775 एविल कैप्सूल , 500 डिजलिब कैप्सूल , स्पास्मो प्रोक्जिवन के 1,776 टैबलेट और नाइट्रोसेन के 725 टैबलेट भी बरामद किए गए. मामले की जांच की जा रही है.


एक दूसरी घटना में नेपाल में कथित रूप से सोने की तस्करी करने के लिए एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया गया. झेझोंग (40) को मंगलवार को चीन से काठमांडो पहुंचने के बाद यहां के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया. चीनी नागरिक के एक तस्करी गिरोह का मास्टरमाइंड होने की बात कही जा रही है.