मथुरा. यूपी के मथुरा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने बुधवार को अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट चलाने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें चार युवतियां और पांच युवक शामिल हैं.
दिल्ली-मथुरा नेशनल हाइले पर छापेमारी
पुलिस को बुधवार दोपहर को जानकारी मिली थी कि दिल्ली-मथुरा नेशनल हाइवे स्थित एक होटल में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने यहां छापेमारी की और सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया. पुलिस ने होटल से 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
आगरा, मथुरा और हाथरस से लाई गई थीं युवतियां
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ‘‘कोसीकलां कस्बे में राजमार्ग पर स्थित एक होटल पर लंबे समय से देह व्यापार की जानकारी मिल रही थी. बुधवार को कुछ युवकों और युवतियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी. छापेमारी में इन लोगों को पकड़ा गया. हालांकि सेक्स रैकेट को चलाने वाला शख्स फरार हो गया." पुलिस ने बताया कि ये युवतियां आगरा, मथुरा और हाथरस से लाई गई थी.
छाता क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक जगदीश कालीरमन ने बताया, "पकड़े गए युवक-युवतियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर जेल भेज दिया गया है। युवतियों से पूछताछ कर इसमें शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी की जा रही है."
ये भी पढ़ें: