नई दिल्ली/पटना : बिहार में सीवान के कुख्यात शहाबुद्दीन को दिल्ली की तिहाड़ जेल के लिए रवाना कर दिया गया है. सीवान जेल से बेहद गुप्त तरीक से शहाबुद्दीन को निकाला गया. जेल के आस-पास शहाबुद्दीन समर्थकों की भीड़ लगी हुई थी. प्रशासन ने सुरक्षा के बेहद कड़े इंतज़ाम किए थे.
कड़ी सुरक्षा के बीच शहाबुद्दीन को चुपचाप जेल से निकाला गया
सुबह करीब पौने तीन बजे बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच शहाबुद्दीन को चुपचाप जेल से निकाला गया. इसके बाद वहां से उसे पटना रवाना कर दिया गया. ऐसा माना जा रहा है कि शहाबुद्दीन को पटना से सुबह की ट्रेन या फ्लाइट से दिल्ली लाया जाएगा.
यह भी पढ़ें : प्रचारक जाकिर नाईक को बड़ा झटका, 'करीबी' को कर लिया ED ने गिरफ्तार
शहाबुद्दीन को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की तिहाड़ जेल ट्रांसफर कर दिया
गौरतलब है कि बाहुबली आरजेडी नेता शहाबुद्दीन को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की तिहाड़ जेल ट्रांसफर कर दिया था. उसे 1 हफ्ते में सिवान जेल से तिहाड़ भेजने का निर्देश दिया गया था. उसके खिलाफ लंबित सभी मुकदमों में उसकी पेशी अब वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए होगी.
मंत्री तेजप्रताप यादव के खिलाफ अर्ज़ी अप्रैल में सुनी जाएगी
सुप्रीम कोर्ट ने ये आदेश 2 याचिकाओं पर दिया था. एक याचिका सिवान के दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा की थी और दूसरी शहाबुद्दीन के चलते अपने 3 बेटों को गंवाने वाले चंदा बाबू की. राजदेव हत्याकांड के आरोपियों को शरण देने के मामले में बिहार के मंत्री तेजप्रताप यादव के खिलाफ अर्ज़ी अप्रैल में सुनी जाएगी.
यह भी पढ़ें : शराब तस्करों का नया कारनामा : गाड़ी पर गाड़ी और गाड़ी में शराब
शहाबुद्दीन के खिलाफ इस वक्त 45 मामले लंबित हैं, 9 हत्या के
शहाबुद्दीन के खिलाफ इस वक्त 45 मामले लंबित हैं. इनमें से 9 मामले हत्या के हैं. कई मामले अपहरण, हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराधों के हैं. इसके अलावा कुल 10 मामलों में उसे दोषी करार दिया जा चुका है.
सिवान जेल में ली गई सेल्फी की वजह से फिर चर्चा में आ गया था
गौरतलब है कि पिछले दिनों शहाबुद्दीन सिवान जेल में ली गई सेल्फी की वजह से फिर चर्चा में आ गया था. इस मामले में उसपर अलग से एक एफआईआर की गई है. शहाबुद्दीन ने जेल में सेल्फी के साथ अन्य तस्वीरें ली थीं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.
यह भी पढ़ें : भारतीय ने अमेरिकी विमान में की महिला से छेड़छाड़, स्वीकार किया अपराध