शाहजहांपुर: रंजिश के चलते नवीं कक्षा के छात्र की धारदार हथियार से हत्या
जानकारी के मुताबिक थाना सिंधौली के भटपुरा गांव का एक छात्र विकास सिंह सुबह से गायब था. जब परिवारवालों ने छानबीन करना शुरू किया तो रात को लड़के का शव गन्ने के खेत में मिला.
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में रंजिश के चलते कक्षा नौ के छात्र की धारदार हथियार से हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंकने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक थाना सिंधौली के भटपुरा गांव का एक छात्र विकास सिंह सुबह से गायब था. जब परिवारवालों ने छानबीन करना शुरू किया तो रात को लड़के का शव गन्ने के खेत में मिला. इस घटना के बाद लड़के का पूरा परिवार सदमें में है.
घटना के बाद जब परिजन गन्ने के खेत में पहुंचे तो छात्र के शव देखकर सन्न रह गए. घरवालों का आरोप है कि रंजिश के चलते उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
बताया जा रहा है छात्र विकास सिंह अपने परिवार का इकलौता दलारा बेटा था. गांव के ही कलेक्टर सिंह से इन लोगों की रंजिश चलती है जिसके चलते परिजनों ने कलेक्टर सिंह के खिलाफ तहरीर दी है फिलहाल पुलिस मामले की की छानबीन कर रही है.
पुलिस के मुताबिक विकास सिंह नाम के नौवीं क्लास के छात्र की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.