जयपुर: राजस्थान के राजसमंद में एक मजदूर की बेरहमी से हत्या करने वाले शंभूलाल रैगर का नया वीडियो वायरल हुआ है. खास बात ये है कि ये वीडियो उसने जेल में फिल्माया है. इस वीडियो में वह भड़काऊ बातें कहता नजर आ रहा है.


राजस्थान की जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद रैगर इस वीडियो में कहता दिख रहा है कि उसे अपने किए पर अफसोस नहीं है और ना ही जान की परवाह है लेकिन जिहाद देश के लिए खतरा है. उसने कहा कि एक कैदी उसे मारना चाहता है, जेहादियों ने उसे भेजा है ताकि वह मुझे मार सके.


इस ताजा वीडियो में वह लोगों को भड़का रहा है और अपनी जान को खतरा बता रहा है. यह वीडियो सामने आने के बाद जेल में जांच अभियान चलाया गया और करीब 20 मोबाइल जब्त कर लिए गए.



तालाशी अभियान में वह मोबाइल नहीं मिला जिससे इस वीडियो को बनाया गया था. डीआईजी जेल विक्रम सिंह कर्णावत ने बताया,"इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर जेल में उसके पास मोबाइल कहां से आया. लग रहा है कि उसने ये वीडियो तब बनाया है जब जेल के अंदर प्रहरी नहीं होते. जो कोई भी उसके साथ शामिल है उसका पता लगाया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी."


डीआईजी जेल ने कहा,"शंभू खुद को जिस कैदी से खतरा बता रहा है उसे अलग कर दिया गया है. ये निसंदेह बेहद गंभीर और सुरक्षा में चूक का मामला है. हम इसकी विस्तृत जांच कर रहे हैं और जल्द ही ये पता कर लेंगे कि आखिर कैसे जेल से वीडियो अपलोड किया गया."