एक्सप्लोरर
शीना बोरा हत्याकांड: पीटर मुखर्जी ने आत्मकथा लिखने के लिए जेल में मांगा लैपटॉप
![शीना बोरा हत्याकांड: पीटर मुखर्जी ने आत्मकथा लिखने के लिए जेल में मांगा लैपटॉप Sheena Bora Murder Case Peter Mukerjea Asks Laptop In Prison To Write Autobiography शीना बोरा हत्याकांड: पीटर मुखर्जी ने आत्मकथा लिखने के लिए जेल में मांगा लैपटॉप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/01/17091412/peter-mukerjea-compressed-580x395.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: शीना बोरा हत्याकांड के मामले में पत्नी इंद्राणी के साथ गिरफ्तार किये गये पूर्व मीडिया कारोबारी पीटर मुखर्जी ने सीबीआई अदालत से आग्रह किया कि उन्हें जेल में लैपटॉप का इस्तेमाल करने दिया जाए ताकि वह अपनी आत्मकथा लिख सकें.
पीटर ने सीबीआई अदालत के जज एच एस महाजन के समक्ष आवेदन दायर कर कहा, ‘‘मैं आत्मकथा लिखना चाहता हूं और इसके लिए मैं जेल में बिना इंटरनेट के अपना लैपटॉप चाहता हूं.’’ हाथ से लिखे अपने आवेदन में पीटर ने कहा कि वह हाथ से लिखने में बहुत मुश्किल महसूस कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अगर अदालत की अनुमति मिल जाती है तो वह रोजाना लैपटॉप पर कुछ घंटे काम करेंगे और काम पूरा होने के बाद लैपटॉप जेल प्रशासन को सौंप देंगे.
पीटर ने कहा, ‘‘मैं 61 साल का हूं और कई बार मुझे मानसिक थकावट महसूस होती है और लैपटॉप से मुझे काम करने में बहुत मदद मिलेगी.’’ सीबीआई उनके इस आवेदन पर 14 दिसंबर को जवाब दाखिल कर सकती है.
कोर्ट शीना बोरा हत्याकांड के मामले में आरोप तय करने को लेकर दलीलों की सुनवाई 19 दिसंबर को कर सकती है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)