मुंबई: शीना बोरा हत्याकांड के मामले में पत्नी इंद्राणी के साथ गिरफ्तार किये गये पूर्व मीडिया कारोबारी पीटर मुखर्जी ने सीबीआई अदालत से आग्रह किया कि उन्हें जेल में लैपटॉप का इस्तेमाल करने दिया जाए ताकि वह अपनी आत्मकथा लिख सकें.
पीटर ने सीबीआई अदालत के जज एच एस महाजन के समक्ष आवेदन दायर कर कहा, ‘‘मैं आत्मकथा लिखना चाहता हूं और इसके लिए मैं जेल में बिना इंटरनेट के अपना लैपटॉप चाहता हूं.’’ हाथ से लिखे अपने आवेदन में पीटर ने कहा कि वह हाथ से लिखने में बहुत मुश्किल महसूस कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अगर अदालत की अनुमति मिल जाती है तो वह रोजाना लैपटॉप पर कुछ घंटे काम करेंगे और काम पूरा होने के बाद लैपटॉप जेल प्रशासन को सौंप देंगे.
पीटर ने कहा, ‘‘मैं 61 साल का हूं और कई बार मुझे मानसिक थकावट महसूस होती है और लैपटॉप से मुझे काम करने में बहुत मदद मिलेगी.’’ सीबीआई उनके इस आवेदन पर 14 दिसंबर को जवाब दाखिल कर सकती है.
कोर्ट शीना बोरा हत्याकांड के मामले में आरोप तय करने को लेकर दलीलों की सुनवाई 19 दिसंबर को कर सकती है.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
शीना बोरा हत्याकांड: पीटर मुखर्जी ने आत्मकथा लिखने के लिए जेल में मांगा लैपटॉप
ABP News Bureau
Updated at:
10 Dec 2016 11:21 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -