नई दिल्ली: दिल्ली के जनकपुरी थाने के एसएचओ इंद्रपाल की एक विवादित फोटो वायरल होने के बाद उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है. इंद्रपाल पर आरोप है कि वो पुलिस के वर्दी में एक साध्वी के पास गए और उससे सिर में मालिश करवाते दिख रहे हैं. यह घटना दिल्ली के उत्तम नगर की है. साध्वी का नाम नमिता आचार्य बताया जा रहा है.


फोटो वायरल होने के बाद एसएचओ इंद्रपाल ने इस पर सफाई दी है. इस मामले पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो काफी समय से परेशान चल रहे थे. इसी वजह से किसी और की सलाह पर वो साध्वी के पास एनर्जी हीलिंग लेने के लिए गए थे. अभी फिलहाल इंद्रपाल को पुलिस लाइन भेज दिया गया है. साथ ही दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ जांच भी बैठा दी है.


बता दें कि साध्वी नमिता आचार्य की कई और ऐसी तस्वीरें भी हैं जिनमें वो नेताओं और दूसरे पुलिसवालों के साथ दिख रही हैं. दिल्ली में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले साल 2017 में भी एक तस्वीर वायरल हुई थी. उस तस्वीर में दिल्ली के एक थाने में एसएचओ राधे मां के सामने हाथ जोड़े खड़ा था और राधे मां उसकी कुर्सी पर बैठी हुई थी.