मुंबई : नोटबंदी के बाद कालाधन रखने वाले तो परेशान ही हैं लेकिन डिजिटल धोखे का शिकार लोगों की संख्या भी बढ़ रही है. नेटबैंकिंग और ऑनलाइन भुगतान करने वालों में शामिल एक बड़ा वर्ग ऐसा भी है जिसे इस माध्यम की जानकारी कम है. इससे लापरवाही की आशंका ज्यादा है. साथ ही कुछ लोग तो ऐसे हैं कि उन्हें इस माध्यम के बारे में पता ही नहीं है.


दर्दनाक : 'गर्लफ्रेंड' को भेजा मोबाइल मैसेज, नाबालिगों ने गला रेत कर मारडाला


सोनी के बैंक अकाउंट से किसी ने 32 हजार 435 रुपए निकाल लिए


साइबर क्राइम के अपराधी अब इन्हीं लोगों को शिकार बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मुंबई के नालासोपारा में सामने आया है. मजदूरी का काम करने वाले सूरज सोनी के बैंक अकाउंट से किसी ने 32 हजार 435 रुपए निकाल लिए हैं. आश्चर्य की बात है कि पैसा 'डिजिटल वॉलेट' के जरिए निकाला गया है. सोनी ने इस बारे में पुलिस को सूचना दे दी है.


दिल्ली एयरपोर्ट : 'बेबी डायपर' में पकड़ा गया 16 किलो सोना, दुबई से ला रही थी दंपत्ति


ऑनलाइन भुगतान आदि को लेकर कोई जानकारी नहीं है


अधिकारी इस बात से अचंभित हैं कि उन्हें तो नेट बैंकिंग या ऑनलाइन भुगतान आदि को लेकर कोई जानकारी नहीं है. ऐसे में उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि यदि उन्होंने कभी इस तरह की सेवा ही नहीं ली तो इसके जरिए उनके खून-पसीने की कमाई कोई कैसे निकाल ले गया. पुलिस और बैंक दोनों इस मामले में स्तब्ध हैं.