लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में महज दस रुपये को लेकर हुआ विवाद एक आदमी की मौत का कारण बन गया. बताया जा रहा है कि विवाद मछली के दाम को लेकर हुआ. आरोपी युवक ने कहासुनी के बाद मछली विक्रेता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान घायल दुकानदार की मौत हो गई.


दरअसल, रविवार को चिनहट इलाके में स्थित मछली मंडी में एक शख्स मछली खरीदने आया था. स्थानीय लोगों के मुताबिक दुकानदार और युवक के बीच मछली के दाम को लेकर महज 10 रुपये के चक्कर में विवाद हो गया. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक आरोपी युवक वहां से चला गया और फिर एक धारधार हथियार के साथ वापस आकर दुकानदार राकेश कश्यप पर हमला कर दिया. एक के बाद एक ताबड़तोड़ वार से राकेश बुरी तरह घायल हो गया.


वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपी को लोगों ने पकड़कर बुरी तरह पीटा और जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल राकेश को हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


हालांकि, कहा ये भी जा रहा है कि राकेश और आरोपी के बीच पहले से ही किसी बात को लेकर रंजिश चली आ रही थी, जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया. वहीं पुलिस अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि छत्तीसगढ़ निवासी आरोपी नवीन को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार वालों से तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें


दिल्ली: बुराड़ी के जिस घर में 11 लोगों ने लगाई थी फांसी, अब वहां रहेगा परिवार, लैब भी खुलेगी

राजस्थान: किशनगढ़ में बॉडी बिल्डिंग का मंच बना अखाड़ा, जमकर चले लात घूसे