मेरठ: छेड़छाड़ के विरोध में दबंगों ने वृद्ध को मारी गोली
परिजनों का आरोप है कि गांव के रहने वाले कुछ दबंग युवक अक्सर सलेकचंद को सड़क पर आते जाते छेड़ा करते थे. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात भी सलेकचंद दूध देकर वापस लौट रहे थे.
मेरठ: मवाना थाना इलाके में देर रात छेड़छाड़ का विरोध करने पर इलाके के दबंगों ने एक वृद्ध आदमी को गोली मार दी. घटना के बाद घायल वृद्ध को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद आरोपी फरार हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक छोटा मवाना इलाके में रहने वाले सलेकचंद गांव में डेयरी चलाते हैं. परिजनों का आरोप है कि गांव के रहने वाले कुछ दबंग युवक अक्सर सलेकचंद को सड़क पर आते जाते छेड़ा करते थे. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात भी सलेकचंद दूध देकर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान गांव के रहने वाले सतीश और अमरीश ने उन पर कमेंट कर दिया. जिसके बाद गुस्से में आकर सलेकचंद ने एक युवक को थप्पड़ मार दिया.
इसी दौरान दबंगों के साथी कल्लू त्यागी उर्फ मंत्री ने तमंचे से सलेकचंद को गोली मार दी. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. उधर घटना के बाद घायल के परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में घायल सलेकचंद को गंगा नगर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. एसपी अविनाश पांडे ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली वालों के लिए बुरी खबर, आज फिर बढ़ सकता है प्रदूषण स्तर पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड, 4 युवकों सहित 6 युवतियों को पकड़ा