Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड का खूनी खेल! करीब 6 महीने तक दफन रही हत्या की ये दिल दहला देने वाली कहानी
Shraddha Murder Case: आरोपी आफताब ने कहा, मैंने उसकी छाती पर बैठकर अपने दोनों हाथों से कसकर उसका गला दबाया था. गला तब तक दबाए रखा जब तक वो मर नहीं गई थी.
Shraddha Murder Case: करीब छह महीने तक दफन रही हत्या की एक दहला देने वाली घटना जिसमें अपनी लिव इन पार्टनर के मर्डर के बाद उसके बॉडी पार्ट को एक-एक कर ठिकाने लगाया पर आसपास के लोगों को उसके खूनी खेल की भनक तक नहीं लगी थी. जब ये भेद खुला तो सारे शहर में हाहाकार मच गया. ये कहानी पूरे देश को हिला देने वाले श्रद्धा मर्डर कांड की है. जिसके तमाम रहस्यों की कड़ियों को दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में जोड़कर श्रद्धा के हत्यारे की पाप कुंडली तैयार की है.
एक सनकी बॉयफ्रेंड जिसने अपनी गर्लफ्रेंड की लाश के टुकड़ों को फ्रीज में संभाल कर रखा. जिन्हें वो हर रोज देखता था. उसके बा्द एक-एक कर चुपके से उन्हें ठिकाने लगाता था. जिसे सुलझाने में दिल्ली पुलिस के भी पसीने छूट गये थे. श्रद्धा मर्डर कांड में साजिश के सूत्रों से लेकर सबूतों तक पुलिस के लिए कदम-कदम पर चुनौती थी. मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस ने कभी जंगलों की खाक छानी. तो कभी पानी से भरे तलाब की तलहटी तक की खोज की. कभी इस शहर तो कभी उस शहर पुलिस जगह-जगह श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स को ढूंढती रही.
पुलिस ने 6,629 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की
रहस्यों की तहकीकात में पुलिस ने आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट और नार्को टेस्ट तक कराया था. केस से जु़ड़े कई गवाहों को ढूंढ उनके बयानों को दर्ज कर छानबीन के बाद पुलिस ने जो चार्जशीट तैयार की है उसे सुनकर कोई भी सन्न रह जाएगा. 6,629 पन्नों की चार्जशीट में श्रद्धा के कत्ल के आरोपी आफताब के खूनी खेल की पूरी कहानी दर्ज की गई है. चार्जशीट में 150 गवाहों के बयान भी दर्ज किए गए हैं. हत्यारे आफताब के गुनाहों की जो कहानियां महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक फैली हुई थी वो सब की सब दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में दर्ज हैं. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज चार्जशीट में आफ़ताब के कबूलनामे में लिखा है कि उसने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा के 35 टुकड़े करने के बाद उन टुकड़ों को बेहद शातिराना ढंग से ठिकाने लगाया था.
पुलिस की पूछताछ के दौरान हत्यारे आफताब ने सारे राज खोलते हुए कहा कि हम दोनों के बीच झगड़े होते थे. इस कारण हमारा ब्रेकअप हो गया था. मैं उसकी झगड़ा करने और गाली देने की आदत से हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहता था. इसलिए मैंने उसे हमेशा के लिए अपने रास्ते से हटाने का फैसला किया और उसको जान से मारने के लिए उसे फर्श पर गिरा लिया. उसके बाद मैंने उसकी छाती पर बैठकर अपने दोनों हाथों से कसकर उसका गला दबा दिया. मैंने श्रद्धा का गला तब तक दबाए रखा जब तक वो मर नहीं गई.
जल्लाद आफताब का ये कबूलनामा सुन रूह कांप जाएगी
आफताब ने अपने कबूलनामे में बताया कि मैंने श्रद्धा की डेड बॉडी को बाथरूम में छिपा दिया था. फिर मैंने उसकी डेड बॉडी को dispose करने के लिए उसकी लाश के छोटे-छोटे टुकड़े करके किसी बड़े ब्रीफकेस में डालकर कही फेंक आने की प्लानिंग की थी. उसी प्लानिंग के तहत मैंने छतरपुर पहाड़ी के 60 फुटा रोड से एक हार्डवेयर की दुकान से एक हैमर, एक आरी और उसकी तीन ब्लेड खरीदी थी. 20 मई 2022 को मैंने डेड बॉडी को काटकर dispose करने के लिए planning के तहत मैंने महरौली मार्केट से लाल रंग का एक बड़ा ब्रीफकेस भी खरीदा था. प्लानिंग के तहत मैंने लाश के टुकड़ों को जंगल में अलग-अलग जगह पर फेंका था. इतना ही नहीं, श्रद्धा की लाश के टुकड़ों को ठिकाने लगाने की मंशा से मैंने लाश के टुकड़ों को पेट्रोल से जलाया और कई को सड़क पर फेंका था.
हत्यारे ने ऐसे मिटाए सबूत
आफताब ने बताया कि मुझे डर था कि श्रद्धा के सिर और दोनों बाजुओं से उसकी पहचान हो सकती थी. इसलिए मैंने लाश के वो तमाम टुकड़े अपने पास फ्रीज़र में रखे हुए थे. वारदात के करीब 3-4 महीने बाद मैंने उसके सिर और चेहरे को ब्लो टॉर्च से disfigure कर दिया था. उन टुकड़ों को भी मैंने छतरपुर एन्क्लेव के जंगल में फेंक दिया था और उसके बाल और कपड़ों को 60 फुटा रोड के कोने पर रखे बड़े बड़े डस्टबिन में डाल दिया था. मैं उन औजारों जिससे मैंने श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स को काटा था उनको रिकवर करवा सकता हूं. आफताब ने कहा कि मैंने श्रद्धा का मर्डर करके उसकी बॉडी को काटकर अलग-अलग जगह फेंककर मिटाए हैं. मुझसे गलती हो गई मुझे माफ किया जाए.
पुलिस ने कहा उसे सजा जरूर मिलेगी
दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में आफताब के गुनाहों का पूरा कच्चा-चिट्ठा दर्ज है. पुलिस ने कहा कि उन्हे उम्मीद है कि चार्जशीट के 6 हजार से ज्यादा पन्नों में दर्ज गुनाह की कहानी गवाहों के बयान और पुख्ता सबूतों की बिनाह पर आफताब को उसके किए की सजा जरूर मिलेगी.
ये भी पढ़ें- UP Crime: घर में घुसकर नाबालिग की गोली मारकर हत्या, दादी की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज